Let’s travel together.

धरसीवां के मिथलेश वर्मा सहित पांच गुड सेमरिटन का हुआ सम्मान

0 93

एसएसपी डॉ संतोष सिंह ने किया सम्मान
सुरेंद्र जैन धरसीवां
रायपुर पुलिस ने गुड सेमेरिटन यानी नेक व्यक्तियो का सम्मान किया सड़क हादसों में घायलों को अस्पताल पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन करने वाले धरसीवां के मिथलेश वर्मा सहित पांच गुड सेमेंरिटन का एसएसपी डॉ संतोष सिंह ने सम्मान किया।
रायपुर जिला क्षेत्रांतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग, राजकीय राजमार्ग एवं अन्य मार्गो में घटित सड़क दुर्घटनाओं में आगे बढ़कर घायलों की जान बचाने वाले गुड सेमेरिटन (नेक व्यक्ति) को एसएसपी रायपुर डॉ.संतोष कुमार सिंह ने प्रशस्ति पत्र एवं प्रतिक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया
ज्ञात रहे कि उच्चतम न्यायालय द्वारा सड़क दुर्घटना में घायलों को त्वरित चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कर जान बचाने वाले व्यक्तियों को ‘‘गुड सेमेरिटन’’ अर्थात नेक व्यक्ति की संज्ञा देते हुए इन्हे अधिक से अधिक प्रोत्साहित व पुरस्कृत करने व अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने निर्देशित किया गया है इसी के परिपालन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉ. संतोष कुमार सिंह द्वारा प्रतिमाह सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद कर उनकी जान बचाने वाले गुड सेमेरिटन (नेक व्यक्ति) को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया जाता है एवं उनके प्रचार-प्रसार के लिए शहर के रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, कलेक्टोरेट गेट एवं मरीन ड्राइव में होर्डिंग्स लगाये जाते हैं
इसी क्रम में दिनांक 09 नवम्बर 2024 को एवं माह अक्टूबर 2024 में सड़क दुर्घटना में घायलों की जान बचाने वाले 05 गुड सेमेरिटन (नेक व्यक्तियों) को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतिक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।


सम्मानित नागरिक 

01. श्री जितेन्द्र वर्मा पिता श्री रूपसिंह वर्मा ग्राम उमरिया थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर द्वारा दिनांक 07.10.2024 को मो.सा. चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर एक्सीडेंट हो जाने पर मो.सा. चालक एवं सवार व्यक्ति को गंभीर चोट आने पर आपके द्वारा तत्काल पुलिस को सूचना देकर उपचार हेतु सीएचसी मंदिर हसौद भेजकर घायल की जान बचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

02. श्री प्रिंस तिवारी पिता श्री राजेश तिवारी, बंजारी मंदिर, रावांभाठाा जिला रायपुर द्वारा दिनांक 30.09.2024 को रावांभाठा बंजारी मंदिर के पास आइचर गाड़ी से टकराकर 03 व्यक्ति गंभीर रूप से वाहन में फंस गये थे जिसे तत्काल डायल 112 को सूचना देकर क्रेन की सहायता से फंसे व्यक्तियो को निकालकर उपचार हेतु हास्पिटल भेज कर घायल की जान बचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

03. श्री मिथलेश वर्मा पिता श्री गैंदराम वर्मा बैंक ऑफ बड़ौदा, धरसींवा जिला रायपुर द्वारा सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तत्काल एम्बुलेंस वाहन बुलाकर चिकित्सा व्यवस्था हेतु नजदीकी हास्पिटल के ट्रामा सेंटर तक पहुंचाया गया एवं घायल व्यक्ति की मृत्यु होने पर निःशुल्क मरचुरी ले जा कर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

04. श्री राहुल शादीजा पिता स्व. श्री श्याम लाल शादीजा, शैलेन्द्र नगर रायपुर दिनांक 12.10.2024 को आरंग चौक के पास सड़क दुर्घटना में मो.सा. चालक एवं सवार 02 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये थे जिसे तत्काल डायल 112 को कॉल कर एम्बुलेंस बुलाकर उपचार हेतु हास्पिटल भेज कर घायलों की जान बचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

05. श्री दुर्गेश कुमार कांड़े, कटोरा तालाब रायपुर द्वारा दिनांक 08.09.2024 को कटोरा तालाब गुरूद्वारा केे पास सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तत्काल डायल 112 को कॉल कर उपचार हेतु हास्पिटल भेज कर घायल की जान बचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

लोक अदालत के प्रचार को लेकर न्यायाधीश ने 6 प्रचार रथ किए रवाना     |     इंटरनेशनल खजुराहो फिल्म फेस्टिवल में शॉर्ट फिल्म पिता का दर्द,आत्मस्वाभिमान, रिवर्स हनी ट्रैप, कीमत की होगी स्क्रीनिंग     |     प्रमोद भार्गव को मिलेगा नरेश मेहता स्मृति वांग्मय सम्मान     |     मध्यप्रदेश माध्यमिक परीक्षा मंडल  एमपी बोर्ड 12वीं टाइम 2025  घोषित     |     सकल हिंदू समाज के बैनर तले बम्होरी ओर सिलवानी में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर विरोध, जताया दुख     |     उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने मध्यप्रदेश फार्मेसी, पैरामेडिकल और नर्सिंग काउंसिल की समीक्षा की     |     भागवत कथा के छठवें दिन श्री कृष्ण और मां कर्मा देवी को गांव का भ्रमण कराया      |     बालमपुर घाटी पर हमेशा एक दो ट्रक घाटी पर खड़े रहने से  जाम की स्थिति निर्मित दुर्घटना का भी बना रहता हे अंदेशा      |     सीएम डॉ मोहन यादव द्वारा ब्रिटेन में विदेशी निवेशको के साथ संवाद में मालवा की बेटी सीए मयूरी चौरड़िया ने निभाई अहम भूमिका     |     कृषि विज्ञान केन्द्रों पर रही कलमबंद हड़ताल,वेतन भत्तों में की गई कटौती को लेकर प्रदर्शन किया गया     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811