देवेश पाण्डेय सिलवानी रायसेन
अनन्त श्री विभूषित परम पूज्य संत श्री पाँसीघाट वाले दादाजी के अमोघ आर्शीवाद से अनन्त श्री विभूषित परम पूज्य संत श्री बजरंग दास जी बौरास वालों की सद् प्रेरणा से अनिश्चित कालीन श्री सीताराम नाम संकीर्तन की 25 वीं वर्ष गांठ का भव्य आयोजन दि. 12 दिन मंगलवार अनंत विभूषित श्री ब्रह्मचारी जी महाराज बापौली धाम समय रात्रि 9 बजे एवं पासीघाट से संत मंडली सुभ आगमन हो रहा है ।