रंजीत गुप्ता शिवपुरी
श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय, शिवपुरी में शिशुरोग विभाग द्वारा अधिष्ठाता डॉक्टर डी परमहंस के मार्गदर्शन में डॉक्टर प्रियंका गर्ग के नेतृत्व में शिशुओं को कृत्रिम सांस देने की विधि विषय पर एक दिवसीय वर्कशॉप आयोजित किया गया।
इस आयोजन में दिल्ली से शिशु रोग विशेषज्ञों सहित जिले भर के शिशु रोग विशेषज्ञों ने भाग लिया।
वर्कशॉप में नारायण हॉस्पिटल, गुड़गांव के वरिष्ठ पीडियाट्रिक इंटेंसिविस्ट डॉ. बिलाल खान और फोर्टिस हॉस्पिटल, गुड़गांव के डॉ. मनीष कोरी ने प्रशिक्षण दिया। ग्वालियर से पीडियाट्रिक्स रेजिडेंट्स और शिवपुरी जिला अस्पताल से पीडियाट्रीशियन्स ने भी इस कार्यशाला में भाग लिया।
डॉ. बिलाल खान और डॉ. मनीष कोरी ने पेडियाट्रिक वेंटिलेशन के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी और हाथों-हाथ प्रशिक्षण प्रदान किया। इस वर्कशॉप का उद्देश्य बच्चों के वेंटिलेशन प्रबंधन में सुधार लाना और चिकित्सकों को नवीनतम तकनीकों से लैस करना है।
अधिष्ठाता डॉक्टर डी.परमहंस ने कहा कि यह वर्कशॉप हमारे चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ और पैरामेडिकल स्टाफ को बच्चों के वेंटिलेशन प्रबंधन में नवीनतम तकनीकों से लैस करेगी, जिससे हमारे मरीजों को बेहतर सेवाएं प्रदान कर सकेंगी।
इस दौरान अधिष्ठाता डॉक्टर डी.परमहंस, अधीक्षक डॉक्टर आशुतोष चौऋषि, विभागाध्यक्ष कम्यूनिटी मेडिसिन डॉक्टर राजेश अहिरवार,विभागाध्यक्ष पंकज शर्मा ,विभागाध्यक्ष डॉक्टर अपराजिता तोमर, डॉक्टर कीर्ति शर्मा, सहायक पीआरओ राहुल अष्ठाना सहित कॉलेज के समस्त वरिष्ठ सीनीयर, जूनियर डॉक्टर्स, नर्सिंग ऑफिसर, पैरामेडिकल स्टाफ के साथ एमबीबीएस छात्र – छात्राऐं उपस्थित हुए।