मंत्री पटेल ने सफाई मित्रों को किया सम्मानित , कहां स्वच्छता में सफाई मित्रों का अहम योगदान
यशवंत सराठे बरेली रायसेन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर संपूर्ण प्रदेश में स्वच्छता ही सेवा अभियान पखवाड़ा का आयोजन 17 सितंबर से किया गया था । जिसका समापन बुधवार को गांधी जयंती के अवसर पर नगर परिषद में किया गया। राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुए इस आयोजन में नगर परिषद अध्यक्ष हेमंत राजा भैया चौधरी सहित समस्त पार्षद एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
सफाई मित्रों का हुआ सम्मान – नगर परिषद में कार्यरत सफाई मित्रों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देते हुए मंत्री पटेल ने कोरोना काल मे इनके अभूतपूर्व सहयोग की प्रशंसा की। इस दौरान स्क्रीन पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के संदेशों का प्रसारण भी हुआ।मंत्री ने स्वच्छता के मूल मंत्र ” स्वभाव स्वच्छता ,संस्कार स्वच्छता ” को लेकर भौतिक शुद्धिकरण के साथ आत्मिक शुद्धिकरण की बात भी कही।