108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ,मंडीदीप 13 से 16 जन. 25 के लिए शांतिकुंज हरिद्वार गायत्री तीर्थ से आया शक्ति कलश
रामभरोस विश्वकर्मा, मंडीदीप रायसेन
युगतीर्थ शांतिकुंज से शक्ति कलश लेकर आये परिजन भोपाल आगमन पर पहिले गायत्री शक्तिपीठ एम. पी. नगर पहुंचे जहाँ उपस्थित परिजनों ने भक्ति और श्रद्धाभाव के साथ पूजन किया. तत्पश्चात कलश गायत्री प्रज्ञापीठ बरखेड़ा लाया गया. यहाँ पर पितृपक्ष पूर्ण होने तक गायत्री साधक इस शक्तिकलश के समक्ष प्रतिदिन गायत्री साधना करेंगे ततपश्चात् यह कलश 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के लिए रायसेन जिले के 108 गावों में यज्ञ में आमजन की भागीदारी हेतु आमंत्रण के लिए लें जाया जायेगा.भोपाल रेलवे स्टेशन पर उपजोंन प्रभारी आर. पी. हजारी साथ कई कार्यकर्ताओं ने दिव्य कलश का स्वागत वंदन किया।गायत्री पपरिवार ट्रस्ट बरखेड़ा के मुख्य प्रब. ट्रस्टी श्री शिवनारायण राजपूत एवं कार्यक्रम के संयोजक धीरज मनी ने बताया कि दिनांक सितम्बर को सांय 06 बजे मंडीदीप में 108 कुण्डीय यज्ञ की व्यवस्थाओं के लिए एक केंद्रीय कार्यालय का शुभारम्भ होगा जिसमें मंडीदीप के गणमान्य नागरिक और भोपाल के गायत्री परिवार के कार्यकर्त्ता उपस्थित होंगे।