चोरी की घटनाओ का पर्दाफाश ,गेंग का एक आरोपी गिरफ्तार,पारदी गिरोह ने की थी मजिस्ट्रेट,ऋचा ज्वेलर्स के यहाँ चोरी
गुना का हे पारदी गिरोह,साँची के समीप गुलगाँव में रिश्तेदार के यहाँ रह रहा था आरोपी
रायसेन। जिला मुख्यालय पर पिछले दिनों जिला न्यायालय के एक मजिस्ट्रेट,एक जवेलरी दुकान और भाजपा नेता के घर हुई चोरी का पुलिस ने पर्दा फाश किया हे। पुलिस ने एक चोरी करने वाले गिरोह के एक सदस्य विश्वा पिता किशोर पारधी, उम्र 24 साल निवासी ग्राम खेजड़ा चक्क, थाना धरनावदा जिला गुना हाल पारधी मोहल्ला गुलगाँव थाना साँची को गिरफ्तार किया हे। आरोपी गुना के रहने वाले हे और साँची के पास ग्राम गुलगाँव में अपने रिश्तेदारो के यहां रुका था।पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों पर दस हजार रुपए के इनाम की घोषणा की थी।प्रकरण में चोरी गया मशरूका एक लेपटॉप ACER कंपनी का, लेपटॉप चार्जर, एक चांदी का गिलास एवं अन्य सामग्री कुल कमती करीब एक लाख 30 हजार रूपये का जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में अन्य आरोपी फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है।
जिला पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पांडेय ने जिलापुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि 5 नवम्बर की दरम्यानी रात अज्ञात चोरों द्वारा व्हीआईपी कालोनी रायसेन में में निवासरत् मजिस्ट्रेट के घर की खिड़की काटकर उसमें प्रवेश कर एक लेपटॉप ACER कंपनी का, चार्जर एवं अन्य सामग्री कुल कीमती करीब 1 लाख 25 हजार रूपये का चोरी कर ली गये थे एवं साँची रोड स्थित रिचा ज्वेलर्स में पीछे दीवाल में छेद कर दुकान के अंदर से चोरी 04 नग चांदी के गिलास, 04 नगा चांदी के नारियल, डीबीआर एवं मॉनीटर कुल मशरूका करीब 70,000 रूपये का चोरी कर ले गये थे। थाना कोतवाली रायसेन में अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया था।प्रकरण में आरोपी विश्वा पिता किशोर पारधी, उम्र 24 साल निवासी ग्राम खेजड़ा चक्क, थाना धरनावदा जिला गुना हाल पारधी मोहल्ला गुलगाँव थाना साँची को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिसके द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर ज्वेलरी दुकान एवं अन्य मकान से घटना दिनांक रात्रि में चोरी करना स्वीकार किया, जिससे प्रकरण में चोरी गया मशरूका एक लेपटॉप ACER कंपनी का, लेपटॉप चार्जर, एक चांदी का गिलास एवं अन्य सामग्री कुल कमती करीब एक लाख 30 हजार रूपये का जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में अन्य आरोपी फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है।