शरद शर्मा बेगमगंज,रायसेन
राज्य सरकार के निर्देश अनुसार प्रशासनिक अधिकारियों में एसडीएम सौरभ मिश्रा , एसडीओपी आलोक श्रीवास्तव , तहसीलदार एसआर देशमुख , एवं थाना प्रभारी संतोष सिंह ठाकुर , लोक निर्माण विभाग के सब इंजीनियर वीके शर्मा आज शनिवार की सुबह करीब 11 बजे सिविल अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे।
नवीन भवन का निरीक्षण किए जाने के दौरान प्रशासनिक अमले ने अस्पताल के सभी वार्डो , ऑपरेशन थिएटर , औषधि वितरण केंद्र , रोगी पंजीयन केंद्र , पैथोलॉजी लैब , एक्स-रे रूम एवं भवन के अन्य स्थानों सहित अस्पताल में होने वाली पार्किंग स्थल का भी निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अस्पताल में भर्ती मरीज एवं डॉक्टर , स्टाफ नर्स एवं पैरामेडिकल स्टाफ से भी चर्चा करते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा , विशेषतौर पर महिला स्वास्थ्यकर्मियों के लिए प्रशासन सदैव तैयार है । इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चोबद की जा रही है।
थाना प्रभारी संतोष सिंह ठाकुर ने अस्पताल सुरक्षा के लिए नगर सुरक्षा समिति के 4 सदस्यों की तैनाती किए जाने की बात कही ।

एसडीएम सौरभ मिश्रा द्वारा सीबीएमओ डॉ. डीके गुप्ता को निर्देश दिए की अस्पताल में चारों ओर अच्छी क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगवाएं , साफ-सफाई व्यवस्था अच्छी रखें , स्टाफ समय पर ड्यूटी पर मौजूद रहे , मरीजों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो ओर अस्पताल में फालतू भीड़ ना लगे , इसके लिए गार्डो को सख्ती बरतने के लिए लगाएं कि एक मरीज के साथ केवल एक या दो ही व्यक्ति रहे ।
वहीं मरीजों के परिजनों को भी समझाईश दी कि वह लोग भी स्वास्थ्यकर्मियों से अच्छा व्यवहार करें , उन्हें अपना इलाज करने में शांतिपूर्ण ढ़ंग से सहयोग करें और उनसे किसी प्रकार का गलत व्यवहार ना करें। अन्यथा उनके विरुद्ध प्रकरण दर्ज होकर कार्रवाई हो सकती है ।
लोक निर्माण विभाग सब इंजीनियर वीके शर्मा को भी अस्पताल व्यवस्था में सहयोग करने के निर्देश दिए ।
वहीं अस्पताल में पार्किंग के लिए जगह चिन्हित करते हुए व्यवस्थित ढंग से पार्किंग करना निश्चित करने के निर्देश डॉ. गुप्ता को देते हुए तत्काल व्यवस्था करने को कहा गया ।
एसडीओपी आलोक श्रीवास्तव ने डॉक्टर्स सहित महिला स्वास्थ्यकर्मियों को स्पष्ट किया कि पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए हर पल तैयार है किसी भी प्रकार की समस्या आने पर तत्काल फोन करें और अपने को पूरी तरह सुरक्षित माने। निर्भीक होकर अपनी डियूटी करें।