– अंकित तिवारी बरेली रायसेन
क्षेत्र के किसानों को अपनी मूंग की उपज तुलवाए लगभग डेढ़ माह हो चुका है लेकिन आज दिनांक तक किसानों के खाते में पैसा नहीं आने से और समय पर DAP (खाद) , यूरिया ना मिलने से किसान नाराज है।
किसानों ने बरेली के राष्ट्रीय राजमार्ग 45 पर जाम लगा दिया मौके पर बरेली तहसीलदार अंबर पंथी बरेली थाना प्रभारी विजय त्रिपाठी ने पहुंचकर किसानों को समझाइस दी और आला अधिकारियों से स्पीकर फोन पर बात करा कर आश्वासन दिया कि आज दिनांक को लगभग 60 करोड रुपए क्षेत्र के किसानों के खाते में आने की बात कही और जल्द से जल्द किसानों के भुगतान का लिखित आश्वासन भी दिया जब जाकर किसानों ने चक्का जाम समाप्त किया और किसानों ने मौके पर ही तहसीलदार को ज्ञापन भी सौपा और जल्द ही खातों में पैसा ना आने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी ।
किसानों ने बताया कि उन्हें धान की फसल के लिए जो लागत की आवश्यकता होती थी वह मूंग की फसल को बेचकर पूर्ति होती थी आज चाहे लेबर को पेमेंट देना हो या अन्य वाहनों के लागत लगती हो उनके लिए किसान परेशान है साथ ही किसानों ने बताया कि उन्हें समय पर डीएपी , यूरिया भी उपलब्ध नहीं हो रहा है डीएपी यूरिया के लिए भी दर-दर भटक रहे हैं और सुबह से शाम दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं इन सभी समस्याओं से परेशान होकर किसानों को यह निर्णय लेना पड़ा कि सरकार तक अपनी आवाज पहुंचने के लिए चक्का जाम किया जाए ।जिसके चलते किसानों ने चक्का जाम किया ।