अभिषेक असाटी बक्सवाहा
जबलपुर कानपुर हाईवे पर स्थित बकस्वाहा में पिछले लंबे समय से लगातार जाम की स्थितियां निर्मित हो रही है आए दिन घंटो तक लग रहे जाम से आम जनजीवन खासा प्रभावित हो रहा था जिसके चलते बकस्वाहा स्थित बाजना तिराहा से लेकर छोटी पुल तक डिवाइड का निर्माण कार्य कराया जाना था जिससे लगातार लग रहे जाम से निजात मिल सके लेकिन नगर परिषद की उदासीनता के चलते डिवाइडर का निर्माण कार्य तो नहीं हो सका लेकिन लोगों की मुसीबतें दोगुनी जरूर हो गई है
पूर्व में निर्मित 18 फुट चौड़ी सड़क और दोनों तरफ सात सात फुट की पटरियां मिलाकर 32फुट चौड़ा मार्ग वाहनों के आवागवन के लिए उपयोग में था जाम की स्थितियो को सुधारने के लिए रोड का चौड़ीकरण कर बीच में डिवाइडर निर्माण कार्य कराया जाना था प्रस्तावित डिवाइडर निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा 18 फुट चौड़ी सड़क के दोनों तरफ की पटरिया उखाड़ फेंक दी गई जिसके चलते आवागमन मार्ग पहले से ज्यादा संकीर्ण हो गया है जिससे जाम की स्थितियां ज्यादा गंभीर हो गई है वहीं टूटी पटरियों की वजह से आए दिन लोग हादसों का शिकार हो रहे है गौरतलब है कि यह बकस्वाहा का वह मुख्य मार्ग है जहां दोनो तरफ नगर का मुख्य बाजार और अनेक शासकीय कार्यालय है इस मार्ग से रोजाना हजारों की तादाद में वाहनों का आना-जाना है जहां जाम की स्थितियो को सुधारने के लिए प्रस्तावित डिवाइड निर्माण कार्य में जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते स्थानीय लोग खासे परेशान हैं लगभग आठ माह बीत जाने के बाद भी डिवाइडर का निर्माण कार्य ठप्प पड़ा है अब देखना होगा की जिम्मेदार कब तक इस ओर ध्यान देते हैं या फिर यूं ही लोग लगातार हादसों का शिकार होते रहेंगे।
इस संबंध में तहसीलदार भरत पांडे का कहना है कि पहले सड़क की दोनों पटरियों का रोड निर्माण कार्य कराया जाए उसके बाद ही डिवाइडर कार्य शुरू किया जाएगा