मेष राशि – पारिवारिक समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. पहले से बकाया धन की वसूली करने के प्रयास सफल रहेगा. धन लाभ होगा. रोजगार में वृद्धि होगी. रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे, जिससे मन में प्रसन्नता रहेगी. नेत्र रोग संभव हे।
वृषभ राशि –उकसावे में न आएं. विवाद से बचें. पारिवारिक चिंता बनी रहेगी. काम में मन नहीं लगेगा. व्यापार ठीक चलेगा. आय होगी. परिवार के सदस्यों की आपसे किसी बात की अपेक्षा रहेगी. ऐसे में संयम बनाए रखे मधुर संबंध बनाए रखे.
मिथुन राशि – प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. आर्थिक उन्नति के प्रयास सफल रहेंगे. व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देगा. कल आपकी कार्य पूर्ण होंगे. मन में प्रसन्नता रहेगी. भाग्य का साथ मिलेगा. लेकिन आप इसकी ज्यादा चिंता नहीं करेंगे. घर में तनाव का माहौल रहेगा. समय रहते बात संभल जाएगी.
कर्क राशि –सुख-सुविधा पर खर्च होगा. विवादास्पद मुद्दों से बचें अपने शब्दों पर नियंत्रण रखें. सत्संग का लाभ मिलेगा. राजकीय सहयोग से कार्य पूर्ण व लाभदायक रहेंगे. कारोबार मनोनुकूल रहेगा. व्यवसाय से जुड़े हैं तो संभल कर चले। समझौते से पहले विचार अवश्य कर लें.
सिंह राशि – रोजगार में वृद्धि होगी. व्यावसायिक यात्रा लाभदायक रहेगी. बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे. नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति होगी. कोई भी बड़ा कार्य हो जाने से मन में प्रसन्नता रहेगी. लेकिन इससे पहले पुराने प्रेमी की यादों से बाहर आना होगा. .
कन्या राशि – सामाजिक कार्यों में व्यवस्त्तता रहेगी. हालांकि अनुकूल परिस्थिति के चलते सुकून मिलेगा. व्यवसाय में नई योजनाओं पर ध्यान देने का समय है. किसी भी निवेश से पहले सावधानी बरतें. कार्यों में गति आएगी. धन लाभ में वृद्धि होगी. मित्रों के सहयोग से किसी बड़ी समस्या का हल मिलेगा.
तुला राशि- राजकीय सहयोग प्राप्त होगा. कारोबार से लाभ होगा. नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा. बड़ा कार्य करने की योजना बन सकती है. स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दे।मौसमी बीमारियो की चपेट में आ सकते हे।
वृश्चिक राशि- स्वस्थ की दृष्टि से सचेत रहें. वाहन, मशीनरी के प्रयोग से हानि की आशंका है, सावधानी रखें. दूसरों के झगड़ों में हस्तक्षेप न करें. फालतू की बातों पर ध्यान न दें. कार्यक्षेत्र में किसी तरह के विवाद का सामना कर पड़ सकता हैं.
धनु राशि – नए अवसर मिल सकते हैं, जो नई दिशा देंगे. व्यवसाय में सहयोगी संबंधों पर ध्यान दें. भागीदार से अच्छे संबंध बनाए रखें. सोच विचार कर लेनदेन करें. मेहनत सफल रहेगी. बिगड़े काम बनेंगे. आय में वृद्धि होगी. सामाजिक कार्य करने के अवसर मिलेंगे. घर-बाहर पूछ-परख रहेगी. .
मकर राशि- संपत्ति क्रय विक्रय से उचित लाभ हो सकता है. लेन-देन में सावधानी रखें. अपरिचित व्यक्ति पर अंधविश्वास न करें. ही विवाद को बढ़ावा न दें. किसी के उकसाने में न आएं. किसी चीज़ की प्रतीक्षा में थे तो खुशखबरी मिल सकती है.
कुम्भ राशि- भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे. रोजगार में वृद्धि के योग हैं. स्वास्थ्य कमजोर रहेगा. दिन की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं रहेगी मन बेचैन रहेगा. किसी बात को लेकर मन में कुंठित रहेगी
मीन राशि – आकस्मिक धन आने के योग हैं. मेहनत का फल पूरा नहीं मिलेगा. बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे. किसी प्रबुद्ध व्यक्ति का मार्गदर्शन मिल सकता है. यात्रा मनोरंजक रहेगी. विवाहित लोगों का जीवन नीरस रहेगा।