Let’s travel together.

11  से 16 अगस्त  तक नया रायपुर के ग्राम गनौद-खरखराडीह में श्री शिवमहापुराण कथा का होगा आयोजन

0 128

कथा सुनने आने वाले श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन हेतु यातायात पुलिस ने बनाया ट्रैफिक प्लान। कथा के दौरान कथा स्थल पहुंच मार्गो के आस-पास मध्यम एवं भारी मालवाहक वाहनों का आवागमन रहेगा प्रतिबंधित

सुरेंद्र जैन रायपुर 
नया रायपुर के ग्राम गनौद-खरखराडीह में दिनांक 11 अगस्त से 16 अगस्त 2024 तक श्री शिवमहापुराण कथा कार्यक्रम का आयोजन प्रस्तावित है। जिसमें कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा द्वारा कथा वाचन किया जाना है। उक्त कार्यक्रम में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के सम्मिलित होने की संभावना है। जिसे देखते हुए सुगम आवागमन हेतु मार्ग, पार्किंग एवं डायवर्सन की व्यवस्था की गई है जो निम्नानुसार है:-

श्री शिवमहापुराण कथा स्थल आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था:-
01. रायपुर शहर केे पचपेड़ीनाका की ओर से कथा में सम्मिलित होने वाले श्रद्धालु पचपेड़ीनाका-धमतरी रोड-माना बस्ती से होते हुए प्रशासनीक अकादमी निमोरा के आगे से नया रायपुर-मुक्तांगन-उपरवारा चौक से सेक्टर 29-30 होते हुए आई.डी.टी.आर. टर्निंग से ग्राम तेंदुआ होकर ग्राम पौंता से आगे स्थित तालाब पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेंगे।
02. रायपुर शहर के तेलीबांधा होकर आने वाले श्रद्धालु सेरीखेड़ी ब्रीज से होकर नया रायपुर मार्ग होते हुए विमानतल टर्निग-चीचा चौंक से ग्राम कयाबांधा-कोटराभाठा चौक होकर पुलिस मुख्यालय के सामने से ग्राम तांदुल स्थित पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल की ओर प्रेवश करेंगे।
03. आरंग की ओर से कथा में सम्मिलित होने आने वाले श्रद्धालु नयापारा-आरंग मार्ग से ग्राम तामासिवनी से ग्राम बिरबिरा होते हुए ग्राम खरखराडीह होकर गनौद पेट्रोल पम्प के बगल पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेंगे।
04. मंदिर हसौद की ओर से आने वाले श्रद्धालु ग्राम पलौद से प्रवेश कर कलिंगा युनिवर्सिटी से आगे बढ़कर शास.उच्च.मा.शाला गनौद पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेंगे।
05. अभनपुर की ओर से आने वाले श्रद्धालु मोंटफोर्ड स्कूल के सामने से नया रायपुर प्रवेश कर सेक्टर 29 एवं 30 से होते हुए आई.डी.टी.आर. टर्निंग से ग्राम तेंदुआ होकर ग्राम पौंता से आगे स्थित तालाब पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेंगे।
06. राजिम-गरियाबंद की ओर से आने वाले श्रद्धालु गोबरा नयापारा से नवागांव होकर नया रायपुर मार्ग से ग्राम सुन्दरकेरा-खंडवा होते हुए बालकों अस्पताल के सामने से सेक्टर 29 एवं 30 होते हुए आई.डी.टी.आर. टर्निंग से ग्राम तेंदुआ होकर ग्राम पौंता से आगे स्थित तालाब पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेंगे।

श्री शिवमहापुराण कथा कार्यक्रम के दौरान निम्नानुसार मार्गो में मध्यम एवं भारी मालवाहक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा:-
01. सेक्टर 30 आईडीटीआर ग्राम तेंदुआ से कार्यक्रम स्थल की ओर।
02. तामासिवनी-बिरबिरा-गनौद मार्ग में ग्राम बिरबिरा से गनौद की ओर।
03. नया रायपुर में ग्राम पलौद चौंक से ग्राम गनोैद की ओर।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

अयोध्या धाम मंदिर अंबाडी के पास बिजली का पोल अचानक गिरा , बड़ी दुर्घटना टली     |     TODAY :: राशिफल मंगलवार 18 सितम्बर 2024     |     डॉ. महेन्द्र सिंह ने संगठन पर्व को बताया पार्टी का सबसे बड़ा त्योहार     |     श्रद्धा, सत्संग और प्रभु प्रेम से ही श्री रामचरितमानस ग्रंथ को समझा जा सकता है- नर्मदा प्रसाद रामायणी     |     गणेश उत्सव की झांकियां में सांपों के साथ खिलवाड़ करने वाले 8 लोग गिरफ्तार, जेल भेजा गया     |     भगवान श्री विश्वकर्मा पूजन महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा     |     गौहरगंज न्यायालय में लोक अदालत का किया गया आयोजन     |     गायत्री प्रज्ञापीठ बरखेड़ा में उमंग उत्साह के साथ कलश पूजन कर शांतिकुंज हरिद्वार निकले आत्मीय परिजन     |     भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा मप्र प्रदेश कार्यसमिति की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न, समाज की प्रगति और एकजुटता के लिए रणनीतिक निर्णय     |     दस लक्षण धर्म का नौवां दिन उत्तम आंकिचन्य धर्म की पूजा     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811