Let’s travel together.

अनुसूचित जनजाति बालिका छात्रावास की बालिका हुई गायब,अधीक्षिका का नहीं है छात्रावास पर ध्यान

0 208

छात्रावास की सुरक्षा सवालों के घेरे में

अभिषेक असाटी बक्सवाहा

शासन द्वारा शिक्षा का स्तर सुधारने भरपूर प्रयास किया जा रहे हैं वही ग्रामीण क्षेत्रो से आने वाले छात्रों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बड़ी संख्या में छात्रावासो को संचालित किया जा रहा हैं साथ ही शासन द्वारा छात्रावासो में विभिन्न सुविधाएं और सुरक्षा देने का दावा किया जा रहा है जिसके चलते अभिभावक बेफिक्र होकर अपने बच्चो का छात्रावासो में दाखिला करवा रहे है पर छात्रावास अधीक्षकों की मनमानी और लापरवाह रवैया छात्र छात्राओं की शिक्षा और सुरक्षा दोनो पर भारी पड़ रहा है।
ताजा मामला बक्सवाहा में संचालित अनुसूचित जनजाति बालिका छात्रावास से है जहा मंगलवार की सुबह छात्रावास में रहने वाली एक बालिका छात्रावास से गायब हो गई जिसकी जानकारी स्वयं अधीक्षिका को भी नहीं थी जब शाम के समय बालिका छात्रावास में नहीं दिखाई तो इसकी जानकारी उनके माता-पिता को दी गई माता-पिता के आने के बाद इसकी सूचना बक्सवाहा थाने में दी गई तीन दिन बीत जाने के बाद जब अधीक्षका सुषमा सिंह से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बच्ची का रिश्तेदारी में जाना बताया लेकिन सोचने वाली बात यह है कि छात्रावास में रहने वाली बच्चियों की देखरेख का जुम्मा अधीक्षका का है तो फिर वह बच्ची छात्रावास से कैसे भाग गई।
जानकारी के अनुसार अनुसूचित जनजाति बालिका छात्रावास की अधीक्षिका सुषमा सिंह को तीन छात्रावासो का प्रभार दिया गया है जिस कारण से अधीक्षिका छात्रावासो की सुविधाओं और सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने में असमर्थ नजर आरही है लोगो की माने तो रात्रि के समय अधीक्षिका किसी भी छात्रावास में ना रुककर अपने घर पर आराम फरमाती है।
*पहले भी बालिका बेहोशी की हालत में मिली थी*
यहां आपको बता दें कि अनुसूचित जनजाति बालिका छात्रावास में कुछ दिनों पहले एक बालिका बेहोशी की हालत में एक्सीलेंस स्कूल के पास मिली थी इसकी जानकारी अधीक्षक का सुषमा सिंह को नहीं थी जब इसकी जानकारी अधीक्षिका को लगी तो उन्होंने आनन फानन में उस बालिका को अस्पताल ले जाकर उसका इलाज कराया। अधीक्षक का मुख्यालय पर ना रहना सबसे बड़ा प्रश्न चिन्ह है अब देखना होगा इस पर उच्च अधिकारी क्या कार्यवाही करते हैं।
सोचने वाली बात यह है कि आखिर क्यों बालिका को छात्रावास छोड़कर भागना पड़ा यह एक सोचने का विषय है।
इनका कहना है

मंगलवार के दिन अधीक्षक द्वारा एक आवेदन दिया गया था जिसमें बालिका गायब होने का हवाला दिया गया था जब बालिका की तलाश की गई तो वह अपने रिश्तेदार के यहां पाई गई है जिसकी सूचना उनके माता-पिता को दी गई।
कृपाल सिंह मार्को थाना प्रभारी बक्सवाहा

Leave A Reply

Your email address will not be published.

डॉ. महेन्द्र सिंह ने संगठन पर्व को बताया पार्टी का सबसे बड़ा त्योहार     |     श्रद्धा, सत्संग और प्रभु प्रेम से ही श्री रामचरितमानस ग्रंथ को समझा जा सकता है- नर्मदा प्रसाद रामायणी     |     गणेश उत्सव की झांकियां में सांपों के साथ खिलवाड़ करने वाले 8 लोग गिरफ्तार, जेल भेजा गया     |     भगवान श्री विश्वकर्मा पूजन महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा     |     गौहरगंज न्यायालय में लोक अदालत का किया गया आयोजन     |     गायत्री प्रज्ञापीठ बरखेड़ा में उमंग उत्साह के साथ कलश पूजन कर शांतिकुंज हरिद्वार निकले आत्मीय परिजन     |     भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा मप्र प्रदेश कार्यसमिति की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न, समाज की प्रगति और एकजुटता के लिए रणनीतिक निर्णय     |     रायसेन श्रीरामकथा:: गुरु की महिमा जानना है तो अंतरण को शुद्ध करो तभी गुरु की महिमा को जान पाओगे – पंडित मुरलीधर जी महाराज     |     तालाब में डूबने से जुड़बां दो सगी बहनों की मौत     |     पुलिस बल उपलब्ध नहीं होने के कारण गौहरगंज एसडीएम ने बाइक मड रैली की अनुमति की निरस्त     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811