अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा में अखिल भारतीय विश्वविद्यालयीन कर्मचारी महासंघ की राष्ट्रीय संगोष्ठी में हुए शामिल
भोपाल।उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि सुसंस्कृत समाज देश को विश्व-गुरू बनाने का मार्ग प्रशस्त करेगा। स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि 21वीं सदी भारत की होगी। आज वह बात साकार हो रही है। उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि 21वीं सदी के मध्य में हमारी आजादी के 100 वर्ष पूरे होंगे और भारत आर्थिक महाशक्ति बनकर विश्वगुरू का स्थान हासिल कर लेगा। उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा में दो दिवसीय अखिल भारतीय विश्वविद्यालयीन कर्मचारी महासंघ की राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ किया।
विश्वविद्यालय के प्रशासनिक विस्तार भवन का किया लोकार्पण
उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय परिसर में 25 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित प्रशासनिक विस्तार भवन का लोकार्पण किया।
आने वाली पीढ़ी के उज्ज्वल भविष्य के लिए अनुकूल वातावरण
उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि संस्कार-युक्त शिक्षा से संवेदनशीलता आती है और संस्कृति के बिना शिक्षा उसी प्रकार अधूरी है जैसे सुगंध के बिना फूल। श्री शुक्ल ने कहा कि आने वाली पीढ़ी का भविष्य सुनहरा है। उनके लिए अनुकूल वातावरण तैयार किया जा रहा है। उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि रीवा में विश्वविद्यालयीन कर्मचारी महासंघ की राष्ट्रीय संगोष्ठी में देश भर के कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों में आपस में परिचर्चा होगी और उससे जो परिणाम निकलेगा वह विश्वविद्यालय के विकास में सहयोगी होगा। उन्होंने कहा कि अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय को देश में उत्कृष्ट संस्थान के रूप में स्थापित करने के संकल्प लेने का आह्वान किया। उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने पत्रिका दर्पण का विमोचन किया।
नशा-मुक्ति के लिए युवाओं का जागरूक होना ज़रूरी
उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने विद्यार्थियों से एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पौधरोपण कर उसे संरक्षित करने के संकल्प लेने का आह्वान किया। उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि रीवा एवं विन्ध्य को मेडिकल नशे से मुक्त करने के लिए पुलिस की कार्यवाही के साथ ही युवाओं की जागरूकता आवश्यक है। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल, विधायक मऊगंज श्री प्रदीप पटेल, विधायक मनगवां इंजी. नरेन्द्र प्रजापति, कुलगुरू प्रो. राजकुमार आचार्य, विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष बुद्धसेन पटेल सहित देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी तथा प्राध्यापक, सदस्य एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।