Let’s travel together.

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आदेश बेअसर नियमो का मखौल उड़ा रहे क्लीनिक संचालक

0 51

रामभरोस विश्वकर्मा, रायसेन

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा 15/07/2024 को झोला छाप डाक्टरों पर कार्यवाही के आदेश जारी किए थे।जो डाक्टर नियम विरुद्ध क्लीनिक खोलकर बैठे है।ऐसे क्लीनिक संचालकों पर कार्यवाही को लेकर प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आदेश जारी किए थे।जिसके बाद झोला छाप डाक्टरों में हड़कंप मच गया है।जिले में कई स्थानों पर क्लीनिक सील किए गए है।तो वही कई झोला छाप डाक्टरों द्वारा क्लीनिक ही नहीं खोले जा रहे है।

नियमो को ताक पर रखकर क्लीनिक संचालक लगा रहा क्लीनिक के बाहर मरीज को बोतल

एक और जहा पूरे रायसेन जिले के स्वास्थय विभाग की कार्यवाही से हड़कंप मचा हुआ है।तो वही एक नजारा ऐसा भी देखने को मिला। जिसने स्वास्थ्य विभाग के नियमो की धज्जियां उड़ा कर रख दी है। नजारा देखने लायक था। ग्राम पंचायत तिलेंडी में संचालित खुशी मेडिकल एंड फार्मा क्लीनिक के संचालक डाक्टर सतीश अहिरवार द्वारा नियमो की धज्जियां उड़ाते दिखाई नजर आए। एक मरीज को मेडिकल के बाहर ही ग्लूकोज की बोतल लगा दी गई।जब सतीश अहिरवार की मेडिकल पर कार्य करने वाले कर्मचारी से पूछा तो बताया की डाक्टर सतीश अहिरवार द्वारा ही मरीज को बोतल लगा कर चले गए है।जैसे ही कर्मचारी ने फोन लगाकर सतीश अहिरवार को बताया की कोई आया है।और पूछ रहा है।की इस मरीज को बोतल किसने लगाई है।तो तत्काल कर्मचारी द्वारा मरीज को लगी बोतल निकाल दी गई।वही बोतल निकलने के बाद मरीज के हाथ से खून निकलने लगा।नियमो को ताक पर रखकर मासूम मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।इन्हे मुख्यमंत्री मोहन यादव।रायसेन कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे और जिला स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खत्री के आदेशों का भी कोई डर दिखाई नजर नही आता है।

मंडीदीप ओबेदुल्लागंज और सुल्तानपुर में की स्वास्थ्य विभाग ने कार्यवाही

बीएमओ अमृता जीवने ने जानकारी देते हुए बताया की ओबेदुल्लागंज मंडीदीप और सुल्तानपुर में स्वास्थ्य विभाग ने बड़े स्तर पर कार्यवाही की गई है।ज्यादातर क्लीनिक बंद मिले तो वही कई पर नियम विरुद्ध क्लीनिक संचालित होते हुए मिले है।जिन्हे सील कर दिया गया है।आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।

इनका कहना है

आपके द्वारा जानकारी दी है।की ग्राम पंचायत तिलेंडी में संचालित खुशी मेडिकल एंड फार्मा क्लीनिक पर नियमो को ताक पर रखकर मरीज का इलाज किया जा रहा है।में अधिकारी को भेजकर जांच करवाता हु।जांच उपरांत नियम अनुसार कार्यवाही की जायेगी

दिनेश खत्री
मुख्य चिकित्सा अधिकारी रायसेन

मुख्यमंत्री मोहन यादव जी द्वारा झोला छाप डाक्टरों पर कार्यवाही के आदेश जारी किए गए है।जो भी डाक्टर नियम विरुद्ध क्लीनिक खोलकर बैठे है।सभी पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा जांच कर कार्यवाही की जानी चाहिए।

राजेंद्र नागर
विधायक प्रतिनिधि स्वास्थ्य विभाग भोजपुर विधानसभा

Leave A Reply

Your email address will not be published.

योग शिविर : तृतीय दिवस पर प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान में हुआ योगाभ्यास     |     खेल स्टेडियम में खेल महाकुंभ का आयोजन एक एवं दो फरवरी को, खेल प्रेमियों से लेकर आम जनों में भारी उत्साह का माहौल     |     विपिन बिहारीदास की संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा कल से, सांची रोड माता मंदिर से निकलेगी कलश यात्रा, स्वागत की अपील     |     सद्गुरू कबीर-धनीधर्मदास साहब वंश प्रणाली के शाखा वंश गुरू बालापीर घासीदास साहेब की311 वां स्मृति दिवस पर विशेष      |     खेत में करंट से किसान की मौत, पोस्टमार्टम विवाद में नया मोड़, डॉक्टर अमन सेन की सफाई     |     ग्रामोदय से अभ्युदय अभियान के तहत ग्राम गोरखी में व्याख्यान माला व जन जागरूकता रैली आयोजित     |     दमयंती व्याख्यान माला में पहुंचे मप्र प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन आयोग के अध्यक्ष एवं सेवानिवृत IAS एसएन मिश्रा     |     समसपुर चिंताहरण हनुमान मंदिर पर हुआ सुंदरकांड का आयोजन     |     15 दिन से अंधेरे में ग्राम पठा पौड़ी, बिजली-पानी को लेकर तहसील कार्यालय पर सैकड़ों ग्रामीणों का धरना     |     साईंखेड़ा में विराट 11 कुंडीय यज्ञ और रामकथा में गूंजा राम–भरत प्रेम का संदेश     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811