ग्रामीण अंचल में आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल
सिलवानी रायसेन से देवेश पाण्डेय
सिलवानी बेगमगंज विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत शनिवार 7 मई को एक दिनी कार्यक्रम के तहत विधानसभा मुख्यालय अंचल के विविध गावों में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेगें । भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय शुक्ला के मुताबिक श्री राजपूत शनिवार को नगर के लोनिवि के विश्राम ग्रह में आयोजित कार्यक्रम में दोपहर 12 बजे पीएम उज्जवला योजना-2 के अंतर्गत हितग्राहियो को गैस कनेक्शन का वितरण करेगें। साथ ही विधायक स्वेच्छानुदान के हितग्राहियों को सहायता राशि के चेक का वितरण भी करेगें। इसके अतिरिक्त दोपहर ढाई बजे रहमा तहसील बेगमगंज, 4 बजे सुनवाहा, 5 बजे गोरखी, 6 बजे पन्दरभटा तथा रात्रि 8 बजे नीगरी गांव में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होगें।