Let’s travel together.
Ad

‘मैं हूं ना’ में साथ क्यों नहीं दिखे शाहरुख खान और ऋतिक रोशन? 20 साल बाद फराह खान ने बताई सच्चाई

0 29

‘मैं हूं ना’ को रिलीज हुए 20 साल हो चुके हैं. फराह खान ने सक्सेसफुल कोरियोग्राफर होने के बाद जब डायरेक्टर के तौर पर अपनी शुरुआत की, तो वो इसमें भी कामयाब रहीं. उनकी फिल्म ने अच्छी खासी कमाई की. फराह अपनी पहली फिल्म लाने से पहले ऋतिक रोशन की फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ के लिए कोरियोग्राफी कर रही थीं. वो फिल्म में डांस डायरेक्टर थीं. वो ऋतिक के डांस को देखकर उसी समय समझ गई थीं कि वो आगे चलकर एक बड़े स्टार बनेंगे. वो अपनी पहली फिल्म में ऋतिक को लेना चाहती थीं.

फराह की पहली फिल्म ‘मैं हूं ना’ में लीड रोल में शाहरुख खान, सुष्मिता सेन, अमृता राव के अलावा जायद खान नजर आए थे. फराह ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में फिल्म के बारे में बात करते हुए बताया कि ऋतिक भी उनकी फिल्म का हिस्सा बनने वाले थे. पहले जायद के रोल के लिए फराह ने ऋतिक को ही सिलेक्ट किया था. दरअसल जब ‘मैं हूं ना’ की बात चल रही थी. तब ऋतिक भी ‘कहो ना प्यार है’ की शूटिंग कर रहे थे.

फराह खान ने क्या बताया?

फराह ने फिल्म के लकी यानी जायद के रोल के लिए कहा, “शुरुआत में ऋतिक को ये रोल करना था क्योंकि मैं ‘कहो ना प्यार है’ की शूटिंग कर रही थी और मैंने उन्हें पहला शॉट देते हुए देखा और मुझे पता था कि वो एक स्टार बनने जा रहे हैं. मैं राकेश रोशन के पास गई और उन्हें बताया. आप उन्हें देखकर तुरंत समझ सकते हैं.” इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उन्होंने ऋतिक से भी कहा, “मैंने एक स्क्रिप्ट लिखी है और वो एक यंग लड़के पर है”

ऋतिक ‘वॉर 2’ में दिखेंगे

फराह की स्क्रिप्ट वाली बात सुनकर ऋतिक भी एक्साइटेड हो गए. उन्होंने फराह से पूछा कि क्या शाहरुख खान उनके साथ काम करने के लिए राजी होंगे? फराह ने उन्हें बेशक में जवाब दिया. फराह ने आगे कहा,”फिर तो सब जाहिर है ही ‘कहो ना प्यार है’ रिलीज हुई. इसके बाद ऋतिक एक बड़े स्टार बन गए, और बाकी एक हिस्ट्री है” रिपोर्ट्स के मुताबिक उस समय अफवाह थी कि शाहरुख और ऋतिक के बीच रिश्ते अच्छे नहीं थे. अब ऋतिक ‘वॉर 2’ में नजर आएंगे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

बाल भवन स्कूल भोपाल में वार्षिक उत्सव का भव्य शुभारंभ: संस्कृति और कला का संगम     |     धोलाघाट पुलिया का निर्माण प्रारंभ,15 गांव के ग्रामीणों को मिलेगी हाईवे तक जाने की सुविधा     |     पुलिस ने टू व्हीलर ,फोर व्हीलर वाहन चालकों की चेकिंग की,बनाए चालान     |     भारत तिब्बत समन्वयक संघ के पदाधिकारीयों ने सांसद को सोपा संसद प्रतिज्ञा स्मरण ज्ञापन     |     द इंटरनेशनल लायंस क्लब की पीस पोस्टर प्रतियोगिता मे विश्व भर के बच्चे दिखाएंगे अपनी आर्ट कला की प्रतिभा “पीस विदाउट लिमिट”     |     कर्ज चुकाने गांव के ही तीन लोगों ने की थी वृद्धा की हत्या     |     नगर परिषद द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन      |     वाटर फिल्टर प्लांट के नजदीक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के विरोध में सौंपा ज्ञापन,किया विरोध     |     मैक्सिको, उरुग्वे, वेनेज़ुएला से बौद्ध विद्वान पहुंचे सांची विश्वविद्यालय     |     मध्यप्रदेश को हेल्थकेयर हब बनाने के प्रयास को मजबूती देगी मेडिसिटी: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811