पूर्व नपा अध्यक्ष एवम वरिष्ठ समाजसेवी स्व; सांवलदास गुप्ता जी की छठवीं पुण्यतिथि सेवा कार्य कर मनाई गई
शिवपुरी से रंजीत गुप्ता
शिवपुरी के तीन बार नपा अध्यक्ष रहे वरिष्ठ समाजसेवी एवम सफल व्यापारी,सक्रिय राजनीति से जुड़े स्व:सांवलदास गुप्ता जी की छठवीं पुण्यतिथि के अवसर पर आज हनुमान मंदिर और निराश्रित भवन में भोजन परसादी कर मनाई गई इसके साथ ही उनकी पुण्यतिथि पर सर्किट हाउस रोड पर पूर्व नपा अध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह ने उनके परिजनों के साथ वृक्षारोपण भी किया गया ओर होटल वनस्थली पर उनके चित्र के सम्मुख पुष्पांजलि अर्पित की गई
भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता वनस्थली ने बताया कि उनके पिता श्री सांवलदास जी ने नपा अध्यक्ष रहते हुए नगर में बहुत विकास कार्य करवाये और पीड़ित मानव सेवा में तत्पर रहते थे हरेक के दुख सुख में सहभागी बनते थे
इस अवसर पर राकेश गुप्ता,पूर्व नपा अध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह,मंगलम के कोषाध्यक्ष दीपक गोयल दादा,भरत श्रीवास्तव,मुकेश जैन पत्रकार,ऋतिक गर्ग,प्रतीक गुप्ता,अमन गुप्ता,मुकेश गुप्ता,पिंकी अरोरा,सुमित गुप्ता,आनंद गुप्ता,सोनू कुशवाह,कमलेश गोयल,अशोक गुप्ता सहित अन्य गणमान्य नागरिकों ने स्व;श्री गुप्ता जी को श्रद्धांजलि दी