Let’s travel together.

क्योंकि मैं शेरनी हूं…अमेठी से जीते केएल शर्मा की पत्नी से बोलीं सोनिया गांधी, वीडियो वायरल

0 60

कांग्रेस ने इस बार उत्तर प्रदेश में अभूतपूर्व जीत हासिल की है. अमेठी में कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा ने स्मृति ईरानी को करारी शिकस्त दी. इस जीत के बाद हाल ही में किशोरी लाल ने दिल्ली में सोनिया गांधी, राहुल और प्रियंका से मुलाकात की थी. जिसका एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि इसमें सोनिया गांधी समेत सभी लोग एक साथ मौजूद हैं और काफी खुश नजर आ रहे हैं.

दरअसल लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने शानदार प्रदर्शन किया और 99 सीटें हासिल करने में कामयाब हुई. इसकी वजह से कांग्रेस का मनोबल काफी बढ़ गया है. इसी बीच कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को कांग्रेस नेता अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर भी कर रहे हैं.

गांधी परिवार से मुलाकात

दरअसल, अमेठी में स्मृति ईरानी को हराकर किशोर लाल शर्मा अपने पत्नी के साथ हाल ही में दिल्ली पहुंचे और गांधी परिवार से मुलाकात की. वीडियो में किशोरी लाल शर्मा और उनकी पत्नी सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से बातचीत करते नजर आ रहे हैं.

वीडियो हो रहा वायरल

इस मुलाकात के दौरान किशोरी लाल शर्मा की पत्नी ने राहुल गांधी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि आपने शेर बच्चा पैदा किया है. इसपर सोनिया गांधी ने हंसते हुए कहा, क्योंकि मैं शेरनी हूं. वहीं अब इस वीडियो को कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है.

कांग्रेस का हर कार्यकर्ता बब्बर शेर

वहीं शनिवार को राहुल गांधी ने कहा कि जो हमको छोड़कर गए वो डरपोक थे, अच्छा हुआ चले गए. उनमें से ज़्यादातर चुनाव भी हार गए. इसलिए हम कहते हैं कि, डर हो या कोई और वजह कांग्रेस छोड़ बीजेपी में गए लोग डरपोक हैं, हमको उनकी जरूरत नहीं. राहुल ने बोला कि, कांग्रेस का कार्यकर्ता ही बब्बर शेर है और मैं भी कार्यकर्ता हूं. तभी तो मेरी मां बोली कि मेरा बेटा शेर का बच्चा है क्योंकि, मैं शेरनी हूं.

स्मृति ईरानी को हराया

बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को स्मृति ईरानी ने चुनाव हरा दिया था. वहीं इस बार कांग्रेस की तरफ से किशोरी लाल शर्मा मैदान में उतरे और उन्होंने स्मृति ईरानी को 67 हजार से भी ज्यादा वोटों के अंतर से मात दे दी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

योग शिविर : तृतीय दिवस पर प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान में हुआ योगाभ्यास     |     खेल स्टेडियम में खेल महाकुंभ का आयोजन एक एवं दो फरवरी को, खेल प्रेमियों से लेकर आम जनों में भारी उत्साह का माहौल     |     विपिन बिहारीदास की संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा कल से, सांची रोड माता मंदिर से निकलेगी कलश यात्रा, स्वागत की अपील     |     सद्गुरू कबीर-धनीधर्मदास साहब वंश प्रणाली के शाखा वंश गुरू बालापीर घासीदास साहेब की311 वां स्मृति दिवस पर विशेष      |     खेत में करंट से किसान की मौत, पोस्टमार्टम विवाद में नया मोड़, डॉक्टर अमन सेन की सफाई     |     ग्रामोदय से अभ्युदय अभियान के तहत ग्राम गोरखी में व्याख्यान माला व जन जागरूकता रैली आयोजित     |     दमयंती व्याख्यान माला में पहुंचे मप्र प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन आयोग के अध्यक्ष एवं सेवानिवृत IAS एसएन मिश्रा     |     समसपुर चिंताहरण हनुमान मंदिर पर हुआ सुंदरकांड का आयोजन     |     15 दिन से अंधेरे में ग्राम पठा पौड़ी, बिजली-पानी को लेकर तहसील कार्यालय पर सैकड़ों ग्रामीणों का धरना     |     साईंखेड़ा में विराट 11 कुंडीय यज्ञ और रामकथा में गूंजा राम–भरत प्रेम का संदेश     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811