वेट को मेंटेन करके खुद को फिट रखना हो या फिर शरीर के अंदरूनी अंगों को हेल्दी रखना हो. योगा को नियमित रूप से अपनी दिनचर्या में शामिल करके फिजिकली और मेंटली दोनों तरह से सेहतमंद रहा जा सकता है. योग की शुरुआत के दौरान कुछ गलतियां आपकी मांसपेशियों को चोटिल कर सकती हैं, इसलिए जरूरी है कि योगा शुरू करने से पहले कुछ बातों को ध्यान में रखा जाए.
अगर आप अपने रूटीन में योग को अपनाने की सोच रहे हैं तो हेल्दी रहने की तरफ ये एक बेहतरीन कदम होगा. इससे आपका शरीर तो सेहतमंद रहेगा ही आप मानसिक रूप से भी खुद को मजबूत महसूस करेंगे. हालांकि योग शुरू करने से पहले जान लें कि किन बातों को ध्यान में रखना जरूरी है. तो चलिए जानते हैं.
शुरुआत में करें आसान योगासन
अगर आप बिगनर हैं यानी योग शुरू कर रहे हैं तो पहले आसान योगासनों से शुरुआत करें, क्योंकि बॉडी धीरे-धीरे फ्लेक्सिबल बनती है. शुरुआत में ही अगर आप अपने शरीर को जबरदस्ती मोड़ने की कोशिश करेंगे तो इससे आपकी मांसपेशियां चोटिल हो सकती हैं.
सांसों की गति का ध्यान रखना है जरूरी
कुछ योगासन करते वक्त और खासतौर पर प्राणायाम में सांसों की गति का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है. गलत तरह से सांस खींचने या छोड़ने से आपको समस्या हो सकती है, इसलिए कुछ दिनों तक शुरुआत में एक्सपर्ट की मदद भी ले सकते हैं.
योगासन करने से पहले वार्म अप करें
जिस तरह से वर्कआउट करने से पहले शरीर को तैयार करने के लिए वार्म अप करना होता है. इसी तरह शुरुआत में योगासन का अभ्यास करने से पहले वार्म अप करें, जिसमें कुछ स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज भी शामिल करें.
योगासन से तुरंत पहले न खाएं खाना
योगासन करने से पहले कोई भी भारी खाना न खाएं. चाहें तो एनर्जी के लिए गुनगुने पानी में शहद लिया जा सकता है. अगर आप सुबह में योगासन कर रहे हैं तो उससे पहले मल-मूत्र त्याग जरूर कर लेना चाहिए.
इन छोटी-छोटी बातों का रखें ध्यान
योग करने के लिए ऐसी जगहों का चुनाव करें, जहां पर शोर बिल्कुल भी न हो. अगर कोई हरियाली भरी जगह चुनेंगे तो ज्यादा बेहतर रहेगा, क्योंकि नेचर के बीच मन काफी शांत रहता है. जहां भी योग कर रहे हैं, वहां की साफ-सफाई का खास ध्यान रखें. योगासन का अभ्यास करते वक्त धैर्य रखने की बेहद जरूरत होती है, बीच में से योगा न छोड़ें, क्योंकि शरीर को फ्लैक्सिबल बनने में वक्त लगता है.