सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट।
थाना सलामतपुर पुलिस ने चोरी गए 2 मोबाईल बेरखेड़ी चौराहा से बरामद कर शुक्रवार को मोबाईल मालिकों के सुपुर्द किए। जिसमें एक मोबाईल शक्ति सिंह तोमर निवासी सलामतपुर जबकि दूसरा मोबाईल राकेश मीणा निवासी ग्राम सरार को थाना प्रभारी देवेन्द्र पाल सिंह द्वारा थाने में सुपुर्द किए गए। थाना प्रभारी देवेन्द्र पाल सिंह द्वारा बताया गया कि गुम हुए या चोरी गए मोबाइलों को बरामद करने के लिए मुहिम चलाई जा रही है। इसी कड़ी में दो मोबाइल जिनकी कीमत लगभग पचास हज़ार रुपए है बरामद किए गए हैं। इन मोबाइलों को बरामद करने में अहम भूमिका एएसआई सुरेंद्र सिंह सायवर सेल, आरक्षक शशांक दीक्षित, प्रधान आरक्षक जितेंद्र वर्मा, आरक्षक संजय लोवंशी, शुभम चिड़ार की रही।
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861