कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर की कार्रवाई
भूमाफिया जफर कुरैशी के बाद अब मददगारों पर गिरी गाज
रायसेन।बिजली कंपनी का भूमाफिया जफर कुरैशी कार्रवाई के जाल में लगातार फंस रहा है। अब उसकी मदद करने वाले अफसरों पर गाज गिरने लगी है। बिजली कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर गणेश शंकर मिश्रा ने जफर की मदद करने वाले अफसरों को मंगलवार को सस्पेंड कर दिया गया।एस के गुप्ता रायसेन में GM के पद पर पदस्थ है।
गौरतलब है कि गंजबासौदा के रहने वाले जफर कुरैशी पर बिजली कंपनी और पुलिस की जांच लगातार चल रही है। जफर पर बिजली कंपनीने पुलिस में कई मामलों में प्रकरण दर्ज किया है। रायसेन में भी जफर कुरेशी के भाई जुबेर कुरेशी की दो कालोनियो ग्रीन सिटी और श्रीजी पुरम में विधुतीकरण में अनियमितताओं पर पुलिस में FIR दर्ज हुई है।
रायसेन में कॉलोनियों के विद्युतीकरण में अनियमितता और लापरवाही बरतने के आरोप में बिजली कंपनी के अधिकारियों पर गाज गिरी है।मैनेजिंग डायरेक्टर गणेश शंकर मिश्रा ने एजीएम एसके गुप्ता, जीएलसिंह, कमलकांत सिंह (पूर्व से निलंबित), मैनेजर मिर्जा जावेद बैग, सहायक प्रबंधक आदित्य प्रताप सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।इन पर कॉलोनाइजर जफर कुरेशी गंजबासौदा और उसके भाई जुबेर कुरेशी रायसेन की मदद करने का आरोप है।