-टक्कर के बाद खुद के ही ऑटो में फसा चालक, राहगीरों की मदद से निकाला
सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट।
भोपाल विदिशा स्टेट हाईवे 18 बालमपुर में रविवार के दिन ईटों से भरे 407 वाहन में पीछे से लोडिंग ऑटो घुस गया। जिसकी वजह से दोनों ही वाहनों के ड्राइवर घायल हो गए। जानकारी अनुसार विदिशा से सामान खाली कर के भोपाल वापस जा रहे लोडिंग ऑटो एमपी 04 एलसी 2265 आगे चल रही 407 टाटा एमपी28 बी 2283 वाहन में घुस गया। जिससे ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं ऑटो चालक एवं टाटा 407 वाहन के चालक दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
टक्कर के समय लोडिंग ऑटो चला रहा ड्राइवर अपने ही लोडिंग ऑटो में फस गया। जिसको राहगीरों द्वारा बड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया। मौके पर सूखी सेवनिया पुलिस के पहुंचने के बाद राहगीरों की मदद से दोनों ही घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल पुलिस ने दोनों वाहनों को थाने में खड़ा करा लिया है। गौरतलब है कि भोपाल-विदिशा स्टेट हाईवे पर प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में तेज रफ्तार खटारा बसें, ट्रक, मिनी ट्रक व लोडिंग ऑटो दौड़ रहे हैं। जिनका आरटीओ द्वारा कभी भी फिटनेस चेक नहीं किया जाता है। ये खटारा वाहन यात्रियों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं।
यहां गोर करने वाली बात यह है कि रायसेन आरटीओ प्रतिदिन सलामतपुर, दीवानगंज, त्रिमूर्ति चौराहा, सांची आदि जगहों पर चेकिंग कर रहे हैं। लेकिन उनको ये खटारा और तेज़ रफ़्तार वाहन नज़र नही आ रहै हैं। जिसकी वजह से यात्रियों की जान के साथ खिलवाड़ हो रहा है। स्थानीय नागरिकों ने कहा है कि अगर शीघ्र ही इस मार्ग पर स्पीड ब्रेकर या ज़िग-ज़ैग नही रखे गए तो इस तरह की गंभीर दुर्घटनाएं होती रहेंगी। स्थानीय नागरिकों ने जिला प्रशासन से भी मांग की है कि नगर में शीघ्र ही स्पीड ब्रेकर बनाए जाएं। अन्यथा बड़ा आंदोलन किया जाएगा।