Let’s travel together.

कसाब की नहीं, पुलिसवाले की गोली से हुई हेमंत करकरे की मौत… कांग्रेस नेता के बयान पर बवाल

0 77

महाराष्ट्र कांग्रेस के बड़े नेता और विधानसभा में विरोधी पक्ष नेता विजय वडेट्टीवार का एक बड़ा दावा सामने आया है, जिसके बाद सियासत गरमा गई है. विजय वडेट्टीवार ने कहा कि आईपीएस अधिकारी हेमंत करकरे को गोली किसी आतंकी की नहीं लगी थी बल्कि आरएसएस समर्थित पुलिस अधिकारी की थी. इस चीज को छुपाया गया और देशद्रोही उज्जवल निकम हैं. देशद्रोही को टिकट दिया गया, तो सवाल उठता है कि क्या बीजेपी देशद्रोहियों को समर्थन देने वाली पार्टी है?

दरअसल बीजेपी ने उत्तर मध्य मुंबई से इस बार पूनम महाजन का टिकट काटकर उज्जवल निकम को उम्मीदवार बनाया है. निकम वही सरकारी वकील हैं, जिन्होंने कसाब को फांसी तक पहुंचाया था. अब कांग्रेस निकम को लेकर सवाल खड़ा कर रही है. निकम के सामने कांग्रेस ने वर्षा गायकवाड को उम्मीदवार बनाया है. विजय वडेट्टीवार के बयान के बाद हंगामा खड़ा हो गया. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने पलटवार किया.

महायुति उज्जवल निकम के साथ- फडणवीस

उन्होंने कहा, ‘हमने उज्जवल निकम जैसे देशभक्त को टिकट दिया है, तो ये विरोधी पक्ष कांग्रेस-एनसीपी के नेता कहते हैं कि उज्जवल निकम ने अजमल कसाब की बदनामी की, अब इनको चिंता किस बात की है अजमल कसाब की, जिसने मुंबई में आकर बम विस्फोट किए. हमारी महायुति उज्जवल निकम के साथ है और इनका महाविकास आघाड़ी अजमल कसाब के साथ है. तुम्हें निर्णय लेना है कि किसके साथ खड़े रहना है?’

बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, ‘अब समझ में आ रहा है कि कांग्रेस पार्टी के लिए सीधे पाकिस्तान से दुआएं क्यों आ रही हैं. कांग्रेस पार्टी के महाराष्ट्र के सबसे वरिष्ठ नेता और विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार पाकिस्तान को 26/11 पर क्लीन चिट दे देते हैं. वे कहते हैं कि शहीद हेमंत करकरे की हत्या पाकिस्तान के आतंकियों ने नहीं बल्कि हिंदुओं ने ही की है और उसे छिपाने का काम उज्जवल निकम ने किया था.’

बीजेपी ने उठाई कार्रवाई की मांग

उन्होंने कहा, ‘वही उज्जवल निकम जिन्होंने राष्ट्रहित के लिए अपनी वकालत के माध्यम से आतंकियों को और पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को फांसी के तख्ते तक पहुंचाया. उस उज्जवल निकम को वे देशद्रोही कहते हैं. देशद्रोही तो वो हैं जो नक्सलियों को शहीद कहते हैं, जो सेना को बलात्कारी कहते हैं. कांग्रेस पार्टी आज राष्ट्रनीति और राष्ट्रसुरक्षा जैसे मुद्दे पर भी जिस प्रकार से वोटबैंक की राजनीति कर रही है, ये उनके भाजपा विरोध को दिखाता है इसलिए पाकिस्तान लगातार आज कांग्रेस पार्टी के समर्थन में उतर रहा है. अगर ये कांग्रेस पार्टी का अधिकृत बयान नहीं है तो राहुल गांधी और सोनिया गांधी बताएं क्या कार्रवाई करेंगे इस नेता पर?’

Leave A Reply

Your email address will not be published.

राइट क्लिक::सनातनी एकता पर गहरी चोट है यूपी का यह ‘सवर्ण-संघर्ष’…अजय बोकिल     |     डोंगरगढ़ में आयोजित आचार्य श्री के द्वितीय समाधि दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शिवराजसिंह चौहान      |     गांव की बेटी ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, गणतंत्र दिवस पर दिल्ली परेड में हुई शामिल     |     हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस, तिरंगे की शान में सजा ऐतिहासिक नगरी सांची     |     श्वेतांबर देवी, रामकृष्ण कुसमरिया पूर्व मंत्री, एवं अनिल चौरसिया मानस मंडल हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा में हुए शामिल     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित कुलहड़िया के समीप अज्ञात वाहन ने एक्टिवा सवार को मारी टक्कर एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल     |     ग्रामीण अंचलों में भी गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया     |     गणतंत्र दिवस पर गोपाल राठौर सेवानिवृत सहायक महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक को सम्मानित किया     |     वन विभाग से मजदूरी नहीं मिली तो शहडोल के मजदूरों ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर डाला डेरा     |     पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह की मांग को लेकर बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी रहे हड़ताल पर     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811