Let’s travel together.

गुजरात: रिटायर्ड ASI और पत्नी की हत्या, 35 लाख कैश-सोना लूटा… बहू-पोते ने ही दी थी सुपारी

0 21

गुजरात के साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर कस्बे में हुए एक सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी और उसकी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. घर में घुसकर युवकों ने चप्पा की हत्या कर दी थी और 35 लाख नकद और 65 तोले सोने के जेवर लूट लिये. घटना के बाद पुलिस द्वारा जांच शुरू कर दी गई है. इस घटना के बाद लोगों के बीच हड़कंप मचा हुआ है. इसी बीच पुलिस ने मामले में एक बड़ी सफलता हासिल की है.

इस घटना में हिम्मतनगर पुलिस हत्यारों तक पहुंच गई है और उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. हिम्मतनगर ए डिविजन पुलिस स्टेशन और डीवाईएसपी हिम्मतनगर की टीम हत्यारों की जांच कर रही है. पुलिस ने घटना में एक किशोर और तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बीते 29 अप्रैल को रामनगर इलाके में डबल मर्डर की वारदात सामने आई थी.

बहू और पोते ने की थी हत्या

इस घटना में एक सेवानिवृत्त सहायक पुलिस उप-निरीक्षक और उनकी पत्नी की मौत हो गई. अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर दंपति की चाकू मारकर हत्या कर दी थी. बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या कर हत्यारे फरार हो गए थे. घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो सामने आया कि हत्या में मृतक दंपत्ति की बहू और उनका नाबालिग पोता शामिल है. यह पता चला है कि आरोपी ने अपने दोस्तों के माध्यम से हत्या की योजना बनाई थी. पुलिस ने हत्यारों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने हत्यारों के पास से 30 लाख 30 हजार नकद और 84 लाख के सोने के गहने भी बरामद किए हैं.

दस लाख रुपये की दी थी सुपारी

जानकारी के अनुसार सगीर पोटरा ने मां मित्तलकुमारी भाटी के साथ मिलकर नाबालिग के दोस्त को हत्या की सुपारी दी थी. मामले में 10 लाख रुपये की सुपारी देने की बात दोनों ने कबूल की. मित्तल कुमारी ने हत्या की बात कबूल कर ली. उसने अपनी सास की प्रताड़ना से तंग आकर उसे मारने का फैसला किया. इसके लिए बेटे के दोस्त हेतन पटेल को सुपारी दी गई. इसके लिए दस लाख रुपये देना तय हुआ था. हेतन पटेल ने मंसाणा लिम्बोदरा के विपुल सिंह नाथूसिंह वाघेला के साथ मिलकर हत्या को अंजाम दिया. हत्या के दौरान मित्तल कुमारी के बेटे और पोते ने मृतक मीनाकुंवरबा का मुंह दबा रखा था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

कृषकों को समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय करने शासन ने बढ़ाई समय सीमा,अब 31 मई  तक अपना गेहूं बेच सकेगे किसान     |     गेहूं से भरा ट्रक बालमपुर घाटी की खाई में गिरा     |     हत्या के सनसनीखेज मामले में तीन आरोपियों को आजीवन कारावास     |     संत भूरा भगत जयंती सादगी, श्रद्धा और आस्था के साथ मनाई गई     |     TODAY :: राशिफल शनिवार 18 मई 2024     |     नटेरन पुलिस द्वारा 08जुआरियों को जुआ खेलते हुये किया गिरफ्तार, नगद राशि एवं 03 मोटरसाइकिल जप्त      |     राजमाता श्रीमंत माधवी राजे सिंधिया की स्मृति में ग्राम पंचायत भटनावर में बनेगा पार्क     |     चारधाम यात्रा पर जा रही बस में लगी आग, बस पूरी तरह हुई जलकर खाक     |     सांची जनपद पंचायत की ग्राम पंचायतों के घोटाले की खुलती जा रही परत दर परत     |     कलेक्टर कार्यालय में लगी आग, कई विभागों की फाइलें जलीं, रिकार्ड भी जला     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811