Let’s travel together.

महिला की निर्मम हत्या का आरोपी गिरफ्तार

0 258

 

अभिषेक असाटी बक्सवाहा

बक्सवाहा में 23 अप्रैल को महिला की निर्मम हत्या के आरोपी को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हत्याकांड का खुलासा करते हुए सोमवार को एसडीओपी रोहित सिंह अलाव एवं थाना प्रभारी कृपाल सिंह मार्को ने बताया कि 23 अप्रैल को वार्ड क्रमांक 2 निवासी फूलाबाई बंसल की निर्मम तरीके से उसके निवास पर हत्या कर दी गई मृतिका फूला बाई बंसल तरीके से हत्या कर दी गई थी मृतिका अपने घर में अकेली रहती थी और बस स्टैंड पर चूड़ियों की दुकान लगती थी आरोपी का मृतिका के घर आना-जाना रहता था आरोपी द्वारा मसाले के सिलबट्टा के द्वारा सिर पर बार किया गया जिसके बाद फूलाबाई की मौके पर ही मौत हो गई।

इसकी जानकारी तब लगी जब 25 अप्रैल को सियाबाई बंसल शादी करके अपने घर लौटी तो मृतका के घर से गंदी बदबू आ रही थी मृतका के घर पर देखा गया तो बाहर से ताला लगा हुआ था चाबी नातिन नेहा के पास थी जब चाबी से ताला खोला गया तो देखा गया की मृतिका फूलाबाई बंसल का शव लहू लुहान अवस्था में कमरे में पड़ा हुआ है एवं पीछे के दरवाजे खुले हुए हैं इसके बाद परिजनों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस ने मर्ग क्रमांक21/24धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर पंचनामा कार्यवाही की गई घटनास्थल का निरीक्षण एफएसएल विशेषज्ञ द्वारा किया गया शव निरीक्षण एवं घटनास्थल निरीक्षण पर मृतिका के सिर में तथा बाएं तरफ़ गाल में मोथले हथियार की चोटे पाई गई अत्यधिक रक्त बहने से फूलाबाई बंसल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वही घटनास्थल निरीक्षण के दौरान मसाला बांटने का सिलबट्टा खून से लतपत मिला एवं आधा किलो चिकन घटनास्थल पर जप्त किया गया मर्ग के जांच के दौरान मृतिका के पुत्र जमुना बंसल, पुत्री सिया बंसल के कथन लेख किए गए शव पंचनामा एवं कथनों के आधार पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा सदर का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया साक्ष्य विवेचना के दौरान साक्षी श्रीमती सिया बंसल, जमना बंसल, नातिन नेहा बंसल, ननद सुखबाई बंसल एवं घटनास्थल के आसपास बालों से पूछताछ कर कथन लेख किए गए जिन्होंने अपने कथनों में मृतिका का अकेली रहना , पति का करीब 30 साल से अलग रहना बताया इस दौरान संदेही आरोपी दलुआ पिता जूजू बसोर का मृतिका के घर आने जाने की बात कही गई साक्षियों के कथन घटनास्थल से प्राप्त सबूतों एवम तकनीकि साक्ष्यों के आधार पर संदेही की तलाश शुरू की गई पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर तलाश करने के पश्चात रविवार की रात बीरगढ़ हार क्षेत्र बक्सवाहा में संदेही आरोपी को हिरासत में लेने में सफलता मिली कड़ी पूछताछ एवं वैज्ञानिक तरीकों से पूछताछ करने पर संदेही ने अपना जुर्म कबूल किया आरोपी ने घटना का कारण मृतिका के साथ लगातार होने वाले विवाद एवं घटना दिनांक को पैसों को लेकर हुए विवाद पर मसाला बांटने वाले पत्थर से कई बार सिर पर प्राण घातक हमला कर हत्या करने की बात कबूल की गई

Leave A Reply

Your email address will not be published.

नटेरन पुलिस द्वारा 08जुआरियों को जुआ खेलते हुये किया गिरफ्तार, नगद राशि एवं 03 मोटरसाइकिल जप्त      |     राजमाता श्रीमंत माधवी राजे सिंधिया की स्मृति में ग्राम पंचायत भटनावर में बनेगा पार्क     |     चारधाम यात्रा पर जा रही बस में लगी आग, बस पूरी तरह हुई जलकर खाक     |     सांची जनपद पंचायत की ग्राम पंचायतों के घोटाले की खुलती जा रही परत दर परत     |     मुनि श्री प्रमाणसागर महाराज सागर आगमन 18 मई को     |     विश्व उच्च रक्तचाप दिवस पर कलेक्ट्रेट, एन एच एम कार्यालयों एवं सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में शिविर     |     डुमना विमानतल पर यात्रियों को सुविधा, एयरोब्रिज के माध्यम से सीधे विमान तक पहुंचे     |     शक्ति भवन के पास पांच एकड़ में बनेगा प्रदेश का पहला मल्टी स्पोर्ट्स इंडोर स्टेडियम     |     क्यूआर कोड स्कैन करते ही बनेगी ओपीडी पर्ची, यह एप करना होगा लोड     |     कार और ट्रैक्टर में भिड़ंत से सीएनजी टैंक में लगी आग, पांच लोगों ने कूदकर बचाई जान     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811