केन्द्रीय संस्कृति राज्य मंत्री श्रीमती मीनाक्षी लेखी ने किया उदयगिरि- दी ग्लोरियस केव्स ऑफ़ विदिशा पुस्तिका का विमोचन
साँची रायसेन से देवेंद्र तिवारी
भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण भोपाल मंडल के बौद्ध स्मारक सांची में आज विश्व धरोहर दिवस पर प्रातः केन्द्रीय संस्कृति राज्य मंत्री श्रीमती मीनाक्षी लेखी ने भ्रमण किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने उदयगिरि- दी ग्लोरियस केव्स ऑफ़ विदिशा पुस्तिका का विमोचन किया | विश्व विरासत दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. भुवन विक्रम, निदेशक भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण मंदिर सर्वेक्षण परियोजना (उ.क्षे.) भोपाल एवं विशिष्ट अतिथि रूप में डॉ. मैनुअल जोसेफ, सेवानिवृत्त उप अधीक्षण पुरातत्त्वविद् भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण मंदिर सर्वेक्षण परियोजना (उ.क्षे.) भोपाल उपस्थित हुए |
अतिथियों द्वारा छायाचित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन किया । कार्यक्रम के अगले चरण में डिजिटल ज्योति द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई । अपने स्वागत भाषण में डॉ. मनोज कुमार कुर्मी, अधीक्षण पुरातत्त्वविद् महोदय ने विरासत को अपने पूर्वजों की धरोहर बताया और उसका संरक्षण करने का आवाहन किया। विश्व धरोहर दिवस के अवसर पर विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | तथा सफल प्रतियोगियों को पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के अंतिम चरण में स्वच्छता पखवाड़ा की शरुआत की गई जिसमें विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया |