सीहोर से अनुराग शर्मा
मप्र के सीहोर जिले की इछाबर तहसील मुख्यालय में उपपंजीयक कार्यालय में देर रात आग लग गई। आग में पंजीकृत रजिस्ट्रियां और अन्य दस्तावेज जल कर खाक हो गए।
उल्लेखनिय है कि रजिस्ट्रार आफिस में आम लोगो की प्रॉपर्टी घर मकान दुकान के कार्य बिक्री सम्बन्धी पंजीकृत दस्तावेज के अलावा बैंकों द्वारा ऋण देने पर ग्राहकों के बंधक विलेख रहते है।
जानकारी के अनुसार तबतक आपका पता चले तब तक सारे दस्तावेज जलकर राख हो चुके थे। और जबतक दमकल की गाड़ियां पहुंची। तबतक सब जल चुका था।आग लगने के कारणों का अबतक पता नहीं चल पाया है।
हालांकि वहां पर चर्चा की तो तहसील के कुछ कर्मचारियों का कहना कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रविवार को सरकारी विभागों की छुट्टियां थी। इस वजह से रजिस्ट्री ऑफिस भी बंद था। बताया जा रहा है कि ऑफिस में अचनाक धुआं उठने लगा। देखते ही देखते पूरे ऑफिस से आग की लपटें उठने लगीं। कुछ ही देर में रजिस्टार ऑफिस में रखे जमीन से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज कंप्यूटर और फर्नीचर जलकर खाक हो गया।
ज्ञातव्य है कि पिछले वर्ष भी इसी तरह रजिस्ट्रार कार्यालय इछावर में आग लगी थी जिससे जमीन से जुड़े दस्तावेज जलकर खाक हो गए थे। इसे रजिस्ट्रार कार्यालय की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। विष्णु प्रसाद यादव एसडीएम इछावर ने बताया कि मुझे 9:30 बजे सूचना मिली है। हालांकि अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। की किस कारणों से लगी है। लेकिन शॉर्ट सर्किट का बता रहे हैं। इस पूरे मामले में मैंने एफआईआरदर्ज कराने को कहा है। अब इस मामले में जांच की जा रही है। और जांच के बाद ही नियमानसार कार्रवाई की जाएगी।