Let’s travel together.

हनुमान जी की भक्ति में लीन नजर आए कमलनाथ, BJP बोली- दिग्विजय गदा लेकर चलें!

0 193

- Advertisement -

आज हनुमान जयंती के अवसर पर कांग्रेस हनुमान जी की भक्ति के रंग में रंगी नजर आ रही है. कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ आज गदा यात्रा का आयोजन कर रहे हैं. जिसे लेकर राज्य में सियासत शुरू हो गई है. भाजपा ने कांग्रेस के हनुमान प्रेम को फर्जी बता दिया है और इसे चुनाव में फायदा लेने की कोशिश से जोड़ दिया है. वहीं कांग्रेस ने भी बीजेपी पर तगड़ा पलटवार किया है.
बीजेपी ने बताया फर्जी हिंदू: हनुमान जयंती पर कांग्रेस द्वारा सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ करने पर बीजेपी ने तंज कसते हुए कांग्रेसियों को फर्जी हिंदू बता दिया है. बीजेपी ने कहा कि यह सिर्फ कांग्रेस का सियासी एजेंडा है. भाजपा प्रवक्ता हितेश वाजपेयी ने तंज कसते हुए कहा कि कमलनाथ अपनी गदा यात्रा में दिग्विजय सिंह को भी शामिल करें और दिग्विजय सिंह सबसे आगे गदा लेकर चलें और पीछे-पीछे कांग्रेसी चलें. भाजपा ने आरोप लगाया कि चुनाव आते ही कांग्रेस को हनुमान जी की याद आती है.
कांग्रेस ने भी बोला हमला: भाजपा के आरोपों पर कांग्रेस ने भी तगड़ा जवाब दिया है. कांग्रेस प्रवक्ता रवि सक्सेना ने बीजेपी के आरोपों का जवाब देते हुए कमलनाथ को सबसे बड़ा हनुमान भक्त बताया. उन्होंने कहा कि बीजेपी हिंदू और हिंदू देवी-देवताओं पर अपना कॉपीराइट समझती है, जब भगवान कोई और भगवान की अराधना करता है तो उन्हें दुख होता है.
छिंदवाड़ा के सिद्ध सिमरिया हनुमान मंदिर पहुंचे कमलनाथ: वहीं हनुमान जयंती के मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने छिंदवाड़ा के प्रसिद्ध सिद्ध सिमरिया हनुमान मंदिर में दर्शन और पूजा अर्चना की. कांग्रेस इन दिनों सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर चलती दिखाई दे रही है. नवरात्रों के दौरान भी पार्टी की तरफ से पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को रामलीला, सुंदरकांड का आयोजन करने के निर्देश दिए गए थे. अब हनुमान जयंती के आयोजन को भी उसी से जोड़कर देखा जा रहा है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

उड़े छप्पर गिरे पोल बिजली आपूर्ति ठप्प,अंधड़ का कहर     |     यूजर्स चार्ज का विरोध,आयुक्त को सौपा ज्ञापन     |     हिंदू नव वर्ष पर कस्बा गोहरगंज ग्राम अमोदा नयापुरा सोडलपुर में निकला पथ संचलन      |     सरकार का शानदार फैसला, ऐसे बचा सकते हैं टेक्स     |     सिरोही-जालोर सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कार्यक्रम में शामिल, केंद्रीय मंत्री ने दिए निर्देश     |     कर्नाटक चुनाव से पहले भाजपा को झटका, चिंचानसूर कांग्रेस में शामिल हुए     |     PM आवास मुद्दे पर गरमाया सदन, मंत्री के जवाब पर विपक्ष ने किया वॉकआउट     |     IPL इतिहास में अपनी पहली गेंद पर विकेट चटका चुके हैं ये घातक गेंदबाज     |     तीन दिनों से लापता युवक का तालाब में मिला शव, हत्या की आशंका     |     जिस राजा के राज में प्रजा दुखी होती है वाे राजा नरक का अधिकारी हाेता है – रमेश सक्सेना पूर्व विधायक     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811