आज हनुमान जयंती के अवसर पर कांग्रेस हनुमान जी की भक्ति के रंग में रंगी नजर आ रही है. कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ आज गदा यात्रा का आयोजन कर रहे हैं. जिसे लेकर राज्य में सियासत शुरू हो गई है. भाजपा ने कांग्रेस के हनुमान प्रेम को फर्जी बता दिया है और इसे चुनाव में फायदा लेने की कोशिश से जोड़ दिया है. वहीं कांग्रेस ने भी बीजेपी पर तगड़ा पलटवार किया है.
बीजेपी ने बताया फर्जी हिंदू: हनुमान जयंती पर कांग्रेस द्वारा सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ करने पर बीजेपी ने तंज कसते हुए कांग्रेसियों को फर्जी हिंदू बता दिया है. बीजेपी ने कहा कि यह सिर्फ कांग्रेस का सियासी एजेंडा है. भाजपा प्रवक्ता हितेश वाजपेयी ने तंज कसते हुए कहा कि कमलनाथ अपनी गदा यात्रा में दिग्विजय सिंह को भी शामिल करें और दिग्विजय सिंह सबसे आगे गदा लेकर चलें और पीछे-पीछे कांग्रेसी चलें. भाजपा ने आरोप लगाया कि चुनाव आते ही कांग्रेस को हनुमान जी की याद आती है.
कांग्रेस ने भी बोला हमला: भाजपा के आरोपों पर कांग्रेस ने भी तगड़ा जवाब दिया है. कांग्रेस प्रवक्ता रवि सक्सेना ने बीजेपी के आरोपों का जवाब देते हुए कमलनाथ को सबसे बड़ा हनुमान भक्त बताया. उन्होंने कहा कि बीजेपी हिंदू और हिंदू देवी-देवताओं पर अपना कॉपीराइट समझती है, जब भगवान कोई और भगवान की अराधना करता है तो उन्हें दुख होता है.
छिंदवाड़ा के सिद्ध सिमरिया हनुमान मंदिर पहुंचे कमलनाथ: वहीं हनुमान जयंती के मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने छिंदवाड़ा के प्रसिद्ध सिद्ध सिमरिया हनुमान मंदिर में दर्शन और पूजा अर्चना की. कांग्रेस इन दिनों सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर चलती दिखाई दे रही है. नवरात्रों के दौरान भी पार्टी की तरफ से पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को रामलीला, सुंदरकांड का आयोजन करने के निर्देश दिए गए थे. अब हनुमान जयंती के आयोजन को भी उसी से जोड़कर देखा जा रहा है.
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.