सिवनी ।केवलारी थानागड़ा के पास सड़क हादसे में 18 लोग घायल हो गए व तीन लोगों की मौत हो गई देर रात्रि करीब 1:00 बजे थाना केवलारी अंतर्गत सिवनी रोड में ग्राम थानागड़ा के पास बस और कार की आपस में भिड़ंत हो गई जिसमें 18 लोग घायल हो गए तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडला निवासी अशोक कुकरेजा ममता जसवानी निकले जसवानी कन्हैया जसवानी राजू महिपाल कार से नागपुर से वापस आ रहे थे वही विपरीत दिशा से पुलिस की बस आ रही थी जिसमें 31 मध्यप्रदेश पुलिस बल के जवान बैठे थे दोनों की आपसी भिड़ंत सिवनी रोड ग्राम धनागड़ा के पास हो है

कार में सवार निकलेश जसवानी कन्हैया जसवानी एवं चालक राजू महिपाल की घटना स्थल पर ही मौत हो गई सभी घायलों को सिविल अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज जारी है एवं गंभीर घायल अशोक कुकरेजा ममता जसवानी सहित घायल पुलिस जवानों को जिला अस्पताल सिवनी भेजा गया बताया जा रहा है कि पुलिस जवान मंडला से पांढुरना छिंदवाड़ा जा रहे थे वही इस पूरे घटनाक्रम से केवलारी पुलिस जांच में जुड़ गई है।