सुरेन्द्र जैन धरसीवां
सिलतरा पुलिस चोकी के अंतर्गत आने वाले सांकरा निको में जैन मंदिर के समीप स्थित आशीष उर्फ राजू जैन की किराना दुकान में देर रात आग लग गई जिस समय आग लगी उस समय दुकान के पीछे ही घर के कमरे में परिवार गहरी नींद में सो रहा था अचानक बिजली गुल हुई और नींद खुली तो धुंआ ही धुंआ ओर दुकान से आग की लपटें निकल रही थी जैंसे तैसे वह बाहर निकले और रिश्तेदारों का बोर चालू कराकर आग बुझाईं लेकिन तब तक दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो चुका था।
दुकान संचालक ने बताया कि लगभग 5 लाख रुपये कीमत का सामान जलकर खाक हो गया आग लगने के बाद जब वायरिंग जली ओर बिजली घर की गुल हुई तब उनकी नींद खुली
आग शार्ट सर्किट से लगी या यह किसी की बदमाशी है इसकी पुलिस जांच कर रही है।