भोपाल। पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ के बेहद करीबी कहे जाने वाले पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना ने आखिरकार शुक्रवार की रात, बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है।
दीपक सक्सेना के बीजेपी में शामिल होने के बाद छिंदवाड़ा कांग्रेस और कमलनाथ को भी व्यक्तिगत रूप से और राजनीतिक रूप से क्षति हुई है। इस मौके पर सीएम डॉ. मोहन यादव, दीपक सक्सेना के बेटे अजय सक्सेना सहित कई वरिष्ठ पार्टी नेता मौजूद थे।
दीपक सक्सेना अपने कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश के बीजेपी कार्यालय पहुंचे। जहां बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने दीपक सक्सेना को भाजपा की सदस्यता दिलाई।