CM शिवराजसिंह द्वारा राहुल गांधी की फेक वीडियो पोस्ट करने पर कोतवाली में कांग्रेस ने FIR दर्ज कराने दिया आवेदन
रायसेन। जिला युवक कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा अपने अधिकृत ट्यूटर हेंडिल पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की फेक वीडियो पोस्ट करने पर आक्रोश जताते हुए पुलिस कोतवाली रायसेन में आवेदन देकर प्रकरण दर्ज करने की मांग की है।
कांग्रेस का कहना है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कांग्रेस के शीर्ष नेता श्री राहुल गांधी जी की फेक वीडियो अपने वेरिफाइड ट्विटर हैंडल से प्रेषित की गई थी। उनका उद्देश्य हमारे नेता की राजनेतिक एवं व्यक्तिगत छवि को धूमिल करना था। इस द्वेषभाव से किए कृत्य के खिलाफ आज थाना कोतवाली पहुँच कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ F.I.R दर्ज कराने के लिए आवेदन सौंपा गया।
ये वीडियो (*https://twitter.com/chouhanshivr aj/status/1128894087413633024?t=2 vmh9etlyjqurspzfao86w&s=19 * ) पर देखा जा सकता है। श्री राहुल गांधी जी के अभिभाषण का वास्तविक वीडियो तथा श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रसारित किया गया एडिटेड/ मॉर्ड वीडियो दोनों ही इस आवेदन के साथ संलग्न पेन ड्राइव / सीडी/डीवीडी में सुरक्षित कर आपके परिशीलन एवं उचित कार्यवाही हेतु आपकी ओर प्रेषित किए जा रहे हैं।
आवेदन देने वालो में जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष विकास शर्मा,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज अग्रवाल,रूपेश तंतवार,राजू माहेश्वरी,दुर्गेश खरे प्रमुख है।