Let’s travel together.
Ad

अतिक्रमण के कारण गांव में वाहन क्रॉसिंग करना हो रहा दुभर

0 69

मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
सांची विकासखंड के ग्राम दीवानगंज में अतिक्रमण के कारण गांव में वाहन क्रॉसिंग में आ रही है समस्या जबकि दीवानगंज  में रविवार के दिन हाट बाजार भरता है जिसमें आसपास के 25 से 30 गांव के  निवासी दीवानगंज में हॉट बाजार करने अपने वाहनों से आते हैं जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है क्योंकि दीवानगंज के लोगों ने अपने मकान के सामने सीसी रोड से टीन सेट कर रखें  हैं।  दीवानगंज के रोड पर अगर कोई चार  पहिया वाहन आ जाता है तो एक टू व्हीलर वाहन इस रोड से नहीं निकल सकता हैं। गांव के लोगों ने अपने मकान और टीन सेट सीसी  रोड से लगा रखे जिससे चार पहिया वाहन और बड़े वाहन जो रेलवे स्टेशन तक आते जाते हैं उनको भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दीवानगंज में कई स्कूलों  कि  बसे  भी आती है उनको 3 किलोमीटर के  रास्ते से निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है अगर वाहन किसी दुकानदार की तीन सेट या समान से टकरा जाता है तो गांव के ग्रामीण वाहन वाले से लड़ने को तैयार हो जाते हैं। ऐसा  मे कई बार विवाद की स्थिति बनी है फेक्ट्री चौराहा से लेकर रेलवे स्टेशन दीवानगंज तक वाहन चलाने  वाले ड्राइवर को अतिक्रमण के कारण अपना वाहन चलाना मुश्किल हो रहा है जब कोई एंबुलेंस या फायर ब्रिगेड आती है तो दीवानगंज रोड में निकलने में ही उसको आधा घंटा लग जाता है जिससे मरीज और डिलीवरी वालों को अस्पताल तक पहुंचने में काफी समस्या आती है
कुछ वर्ष पूर्व पंचायत द्वारा लिखित में अतिक्रमण की जानकारी तहसील सांची में दी गई थी उस समय तहसीलदार द्वारा दीवानगंज   रोड से अतिक्रमण हटाने की मुहिम चली थी तहसील दार द्वारा नोटिस दिए गए थे कि अपने मकान स्वेच्छा से तोड़ ले नहीं तो सरकारी अमला आकर तोड़ेगा।  तोड़ने में जो खर्चा आएगा वह मकान मालिक से लिया जाएगा इतना कुछ तहसीलदार द्वारा कह कर चले गए थे इसके बाद आज तक कोई आमला नही आया और ना ही कोई अतिक्रमण की मुहिम चालू हुई। जिन लोगों ने मकान तोड़े थे उन्होंने उसी जगह पर फिर से बना लिए है रविवार के दिन बाजार से चार पहिया वाहन नहीं गुजर सकता इससे बाजार लगाने वाले व्यापारी को काफी समस्या झेलना पड़ रही है जब भी कोई चार पहिया वाहन बाजार के दिन निकलता है तो व्यापारी की दुकानों पर चढ़ता हुआ निकलता है जिससे कई लोगों का नुकसान भी हो जाता है इसी रोड से रेलवे स्टेशन तक कई गाड़ियां रोज आती जाति है यहां पर रेलवे स्टेशन भी है इसके बावजूद भी रोड दिना दिन सकड़ा होता जा रहा है गांव के लोगों ने सरकारी नालियों को भी नहीं छोड़ा ,नालियों को भी अपने कब्जे में लेकर अपने घर के सामने नालियों के ऊपर चबूतरा बना लिए हैं ग्राम वासियों की मांग है कि इस रोड को चौड़ा करा जाए नहीं तो आने वाले समय में इस रोड पर निकलना और भी मुश्किल हो जाएगा मांग करने वालों में रिंकू प्रजापति, सुरेश साहू ,राकेश कुशवाहा, अनिल साहू ,चंदा तिवारी, छत्रपाल साहू ,मुकेश साहू, मोनू साहू ,फरीद खान ,समीम खान आकाश साहू , मोहन मालवीय , राजन मालवीय इन सभी लोगों की मांग है कि दीवानगंज में अतिक्रमण की मुहिम चालू की जाए जिससे रोड चौड़ा हो सके जिससे रेलवे स्टेशन तक आने जाने वाले लोगों को परेशानी ना हो

इस रोड पर कुछ वर्ष पूर्व नायब तहसीलदार पंथी द्वारा अतिक्रमण लाया गया था तहसीलदार द्वारा कई लोगों से जुर्माना भी वसूला गया मगर जब से जुर्माना वसूला गया। दीवानगंज पंचायत द्वारा पहले भी अतिक्रमण की सूचना तहसील और राजस्व विभाग को दे चुके हैं। ग्राम सभा की बैठक में अतिक्रमण का प्रस्ताव पारित कर सभी दुकानदारों को नोटिस दिया जाएगा। इसके बाद भी दुकानदार अपना तीन सेट नहीं हटाएंगे तो जुर्माना वसूला जाएगा।
दीवानगंज सरपंच गिरजेश नायक

कई बार देखा है कि रोड पर वाहन निकलना मुश्किल हो रहा है। दुकानदारों को अपनी दुकान के सामने समान नहीं रखना चाहिए जिससे वाहन चालकों को परेशानी आती है। दीवानगंज से कई वाहन रेलवे स्टेशन दीवानगंज जाते हैं। अतिक्रमण के कारण उनको निकालने में काफी समय लगता है।
दीवानगंज सचिव राम प्रसाद मालवीय

हमें इस विषय में अभी जानकारी मिली है कि लोगों ने रोड से लगकर अतिक्रमण कर रखा है हम इसकी जांच करा कर देखेंगे अगर लोगों ने गलत तरीके से रोड पर अतिक्रमण कर रखा है तो उसको हटवा आएंगे। नायब तहसीलदार नियति साहू

Leave A Reply

Your email address will not be published.

जिले में नरवाई में आग लगाने पर धारा 144 के तहत प्रतिबंध     |     विज्ञान, गणित प्रदर्शनी का आयोजन      |     ग्राम जमुनिया में निशुल्क फार्मेसी शिविर का आयोजन      |     लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सचिव श्री पी.नरहरि ने ग्राम माखनी तथा रातातलाई में पेयजल योजना का किया निरीक्षण     |     थाना नटेरन पुलिस ने आयोजित किया गया जनचेतना,जनसंवाद शिविर     |     संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों को पाने के लिए चतुर्थ अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का चित्रकूट में शुभारंभ     |     सांची को विदिशा मे शामिल करने को लेकर उठने लगे विरोध के स्वर,हो सकता है बडा आंदोलन,सभी राजनीतिक दल आये एक मंच पर     |     बुधनी उपचुनाव:: मतगणना कल, आज ही शहर में आए बुदनी से बीजेपी-कांग्रेस के कार्यकर्ता     |     देश में ‘सनातन धर्म बोर्ड’ अभियान और कुछ सवाल…अजय बोकिल     |     नहरों में पानी छोड़कर फसलें बर्बाद करने का मामला पूर्व विधायक ने कहा किसानों को दें मुआवजा     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811