बाड़ी रायसेन से विनोद साहू
चलती टूरिस्ट बस में अज्ञात कारणों से लगी आग , बस जलकर खाक हो गई।गनीमत रही कि कोई जन नहीं हुई। यह टूरिस्ट बस जबलपुर से भोपाल जा रही नागिन मोड़ के ऊपर ग्राम पीपलवाली थाना सुल्तानपुर क्षेत्र में टूरिस्ट बस में आग उठी और.सबारियों में चीख पुकार मच गई आननफानन में बस रूकी और सबारियो़ ने उतरकर अपनी जान बचाई बस में कनोजिया परिवार के कुल 22 लोग सबार थे किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई ।