Let’s travel together.

वैश्यों की हितों की रक्षा सुरक्षा का प्रतीक है वैश्यों का संगठन वैश्य महासम्मेलन- प्रांताध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता

0 89

– वैश्य महासम्मेलन का युवा सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में विभिन्न समाजसेवियों, समाज प्रतिनिधियों का हुआ सम्मान

शिवपुरी से रंजीत गुप्ता

आज के युवा इस देश की रीढ़ है और इन युवाओं को संगठित और सशक्त बनाने के लिए वैश्यों के हितों की रक्षा, सुरक्षा और वैश्यों को संगठित करने के लिए ही वैश्य महासम्मेलन का निर्माण किया गया है, अब तक पूरे जिले के 48 जिलों में युवा सम्मेलन के माध्यम से वैश्य महासम्मेलन ने सर्वाधिक रूप से युवाओं को जोडऩे में भी महती भूमिका निभाई है और शहर ही नहीं बल्कि वैश्य महासम्मेलन सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक भी पहुंचा है जहां करीब 20 हजार जनपद पंचायतों तक में संस्था सदस्य इस संगठन से जुड़े है यही वैश्य महासम्मेलन की संगठन शक्ति है जिसमें अब युवाओं को जोडऩे का नया कार्य प्रारंभ किया गया है।
उक्त उद्गार व्यक्त कि पूर्व मंत्री एवं वैश्य महासम्मेलन के प्रांताध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता ने जो स्थानीय नक्षत्र गार्डन में वैश्य महासम्मेलन संस्था के द्वारा आयोजित युवा सम्मेलन एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। इस दौरान कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्रीमती पदमा संदीप माहेश्वी नव नियुक्त अध्यक्ष नपं नरवर रहे जबकि अन्य मंचासीन अतिथियों में प्रदेश महामंत्री भरत अग्रवाल, संभागीय अध्यक्ष देवेन्द्र जैन खतौरा, जिलाध्यक्ष हरिओम जैन, युवा इकाई संभाग अध्यक्ष सिद्धार्थ लढ़ा, युवा इकाई जिला अध्यक्ष लवलेश जैन (चीनू), युवा इकाई कार्यकारी अध्यक्ष नितिन गर्ग सहित मुख्य वक्ता प्रदेश मंत्री व प्रदेश प्रवक्ता भाजपा आशीष अग्रवाल एवं महिला अध्यक्ष श्रीमती रेणु अग्रवाल व महिला प्रभारी श्रीमती प्रीति जैन मंचासीन रही। कार्यक्रम की शुरूआत मॉं सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन व माल्यार्पण के साथ हुई। इस दौरान स्वागत भाषण वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष हरिओम जैन के द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन अपनी ओजस्वी वाणी में संजीव जैन बांझल के द्वारा जबकि आभार प्रदर्शन युवा जिलाध्यक्ष लवलेश जैन चीनू के द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं के साथ-साथ वैश्य महासम्मेलन के महिला-पुरूष व विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधिगण मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

साँची में आयोजित रामलीला में रामलीलाओ का चित्रण     |     ग्राम पंचायत गुलगांव मे आयोजित हुआ जनकल्याण शिविर     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 डोलाघाट पर दो कार आपस में भिड़ी     |     आज भक्तिभाव से मनेगी संत शिरोमणी गुरु घासीदाम बाबा की 268 वी जयंती     |     नशे में धुत महिला ने पुलिस थाना के सामने दूध मुही बच्ची के साथ लगाई खुद को आग     |     शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन     |     सिख प्रीमियर लीग 2024 का आज  समापन     |     नहर का ओवरफ्लो का पानी किसान के खेत में घुसा फसल हुई बर्बाद     |     ग्राम झिरी में बेतवा नदी के उद्गम स्थल पर स्वास्थ्य राज्यमंत्री तथा  जनप्रतिनिधियों ने की पूजा-अर्चना     |     पतंजलि  के  ब्रांड “रुचि स्टार” के नाम और लोगो की कॉपी कर मिलते जुलते फर्जी नाम एसटीआर गोल्ड के नाम से तेल निर्माण करने वाली कंपनी का भांडा फोड़     |     राकेश शर्मा पुनः भाजपा के जिलाध्यक्ष निर्वाचित     |     बायपास पर स्कूल से चोरी गये लोहा सीमेंट के आरोपी गिरफ्त में     |     सेवा भारती के वार्षिकोत्सव समारोह में शामिल हुए राज्यपाल     |     संविधान दिवस, संगठन पर्व एवं मन की बात को लेकर जिला भाजपा कार्यालय में बैठक आयोजित     |     जिला सहकारी केंद्रीय बैंक  सांची में फिक्स डिपाज़िट ब्याज दर बढ़ाने के बचत पखवाड़े का किया गया आयोजन      |     सहरिया आदिवासी परिवारों के पीछे पहुंचे राज्यपाल, पीएम जनमन योजना के तहत 34 हितग्राहियों को कराया गृह प्रवेश     |     68वीं राष्ट्रीय योगा प्रतियोगिता का शुभारंभ     |     बंधुआ मजदूरी से मुक्त कराए गए 4 आदिवासी मजदूर, परिजनों ने उतारी नजर और लगाए गले     |     आनंद उत्सव में खेल गतिविधियों में की सहभागिता,उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने  उड़ाई पतंग     |     त्योहार हमें आपस में खुशियां बांटने के देते है अवसर – उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811