मध्यप्रदेश सरकार का युवाओ के भविष्य के साथ फिर से खिलवाड़
राज्यपाल के नाम SDM को दिया ज्ञापन
दोषी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत जिनके कॉलेज से पेपर लीक हुआ है उन्हें बर्खास्त करने की मांग
रायसेन।युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विकास शर्मा एवं पूर्व प्रदेश सचिव रूपेश तंतवार के नेतृत्व में व्यापाम घोटाले एवं पेपर लीक को लेकर हल्ला बोलते हुए मशाल जुलूस निकाला। भोपाल सागर तिराहे से
एसडीएम कार्यालय पहुंच कर मध्यप्रदेश के राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन दिया जिसमें कहा गया कि मध्यप्रदेश सरकार युवाओ के भविष्य के साथ फिर से खिलवाड़ कर रही है युवाओ का भविष्य फिर से दाव पर है।मंत्रियों के कॉलेज पेपर लीक हो रहे है ।
ज्ञापन में कहा गया है कि इस घोटाले की निष्पक्ष जांच करवा कर दोषियो पर कार्यवाही की जाए।एवं दोषी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत जिनके कॉलेज से पेपर लीक हुआ है उन्हें बर्खास्त किया जाये।अगर दोषियो पर कार्य वही नही होती तो युवा कांग्रेस उग्र आंदोलन करने पर विवश होगी।
मशाल जुलुस में विकास शर्मा,रूपेश तंतवार, मनोज अग्रवाल,दौलत सेन, सुनील खत्री,असलम खान, राजू माहेष्वरी, प्रभात चावला अकील इंडियन, कम्मू सेन ,अभिषेक सेन, नीलेश शर्मा नितिन सेन, विक्की सराठे, अंशुल खटीक, रोहित यादव, रोहित बघेल, गज्जू यादव, संजू विश्वकर्मा, शुभम सराठे,यश शर्मा, गुड्डू कुरेशी, संजय विश्वकर्मा,अभिषेक ठाकुर,फरान अली,
शिवराज ठाकुर,सुनील ठाकुर, विशाल ठाकुर एवम अन्य लोग उपस्थित थे।