पुलिस अधीक्षक और टी आई पथराव में घायल
खरगोन। रामनवमी के जुलूस में डीजे बजाने को लेकर उन्होंने आपत्ति ली। इसी बात को लेकर विवाद हुआ ।इसके बाद हुए पथराव के बाद शहर का माहौल बिगड़ गया। कई जगह पर उपद्रव और आगजनी की घटनाएं होने लगीं। जिसके बाद शहर के तालाब चौक, गौशाला मार्ग और मोतीपुरा सहित कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया। उपद्रव के दौरान पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी और कोतवाली TI बनवारी मंडलोई भी घायल हो गए। श्री चोधरी को पैर में छोटे आई है।शहर के हालात बिगड़ने की खबर मिलते ही सहायक पुलिस महानिरीक्षक तिलक सिंह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी,कलेक्टर अनुग्रहा पी घटना स्थल पर पहुंच गए थे। शहर में भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है।
हालात देखते हुए प्रशासन ने पड़ोसी जिलों से अतिरिक्त पुलिस बल भी बुला लिया। स्थिति पर काबू पाने के लिए प्रशासन ने तालाब चौक, गौशाल मार्ग, मोतीपुरा और तवड़ी मोहल्ले सहित कई क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया।उपद्रवियों ने तालाब चौक स्थित शीतला माता मंदिर में तोड़फोड़ की और चार मकानों में आग लगा दी।