महिला समूह की सदस्य का भगवा जैकेट आया ज्योतिरादित्य को पसंद, ज्योतिरादित्य बोले- भाजपा के हर कार्यक्रम में पहनूंगा इस जैकेट को
– जैकेट की फिटिंग देखकर खुश हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया
– बदरवास में महिला समूह की सदस्या बड़े पैमाने पर जैकेट बनाती हैं
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
शिवपुरी जिले के बदरवास में रविवार को हितग्राही सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य ने भाग लिया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य को महिला समूह की एक सदस्य द्वारा बनाया गया भगवा जैकेट इतना पसंद आ गया कि उन्होंने घोषणा कर दी कि भाजपा की हर कार्यक्रम में वह इस भगवा जैकेट को पहनेंगे।
इस सम्मेलन के दौरान महिला समूह द्वारा बनाए जाने वाले उत्पाद व सामग्री का प्रदर्शन किया गया था। इस दौरान बदरवास में महिला समूह की सदस्या बड़े पैमाने पर जैकेट बनाती हैं। इन्हीं में से एक जैकेट केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य को भी भेंट की गई। इस जैकेट को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पहना और जैकेट की फिटिंग से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इतने खुश हुए कि उन्होंने मंच से घोषणा कर दी की महिला समूह की सदस्या लीला द्वारा बनाई गई इस जैकेट को वह भाजपा के हर कार्यकम में पहनेंगे। इस मौके पर मंच पर मौजूद श्री सिंधिया ने जैकेट को पहना और मंच से ही इस इस जैकेट की फिटिंग को देखकर खुश नजर आए।