-05 जनवरी से प्रारंभ हुई थी बाघों की गणना
रायसेन-राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर बाघों की गणना कराई जा रही है।रातापानी और सिंघोरी अभ्यारण्य में यह गणना 5 जनवरी से प्रारंभ हो गई है। 1 सप्ताह चलने वाली यह गणना आज 11 जनवरी को समाप्त होगी। जिसके लिए वन मंडल के अंतर्गत आने वाले अमले को प्रशिक्षण दिया गया है, यहां 800 ट्रैप कैमरे लगाए गये है।
टाइगर की गणना करने के लिए दोनों सेंचुरी के कर्मचारियों के साथ वॉलिंटियर्स और अन्य क्षेत्रों के बीड गार्डों की सेवाएं ली जा रही है।
एनटीसीए हर चार साल में देश के टाइगर रिजर्व में बाघ गणना कराता है। यह गणना जनवरी के पहले सप्ताह से शुरू हो गई है।बाघ गणना का कार्य रातापानी समेत सिंघौरी अभ्यारण्य और गौहरगंज,बिनेका,चिकलोद और सुल्तानपुर सहित वन मंडल के अंतर्गत आने वाले अन्य वन क्षेत्रौ में किया जा रहा है।वन मंडल के अंतर्गत 10 रेंज आते हैं जिनमें 152 बीट हैं लेकिन इनमें से फिलहाल 35 बीट रिक्त पड़ी हुई है ऐसे में बाघों की गणना प्रभावित ना हो इसके लिए मंडल अधिकारी रायसेन, सीहोर और भोपाल मंडल के साथ वॉलिंटियर्स का सहयोग ले रहे है।
बाइट-अजय कुमार DFO ओबेदुल्लागंज