-गिरफ्तार आरोपियों मे चोरी का सामान खरीदने बाला कबाड़ी भी गिरफ्तार
-पुलिस ने चोरी में प्रयुक्त बोलेरो जीप भी की जप्त
मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
सांची विकासखंड के अंतर्गत आने वाले दीवानगंज के पास स्थित जमुनिया खेजड़ा गांव में बने बिजली सब स्टेशन पर चोरों ने 27,28 दिसंबर की रात धावा बोल दिया था।पुलिस ने इस मामले में 6 चोरो और एक कबाड़ी को गिरफ्तार किया हे। पुलिस ने चोरी में प्रयुक्त बोलेरो जीप सहित चोरी का माल बरामद किया हे।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने जैक लगाकर 3:15 हैवी ट्रांसफार्मर को जैक से नीचे पटककर उसमे से 3068 लीटर आयल, एक बैटरी सेट ,480 एम कंट्रोल केबल, 7630 कॉपर ऑयल सहित लगभग 30 लाख रुपए का माल चोरी कर ले गए थे। विद्युत वितरण कंपनी के जे ई मनीष श्रीवास्तव की रिपोर्ट पर चोरों के खिलाफ पुलिस ने धारा 380 आईपीसी, 136 विद्युत अधिनियम के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था 10 दिन से लगातार पुलिस आरोपियों को खोजने में लगी थी जिसकी सफलता पुलिस को शनिवार को मिली। जिस दिन चोरी हुई थी उसी दिन से पुलिस तकनीकी साक्ष्य के आधार पर चोरों को खोजने में लगी हुई थी इसकी सफलता पुलिस को शनिवार को मिली। पुलिस ने सात आरोपियों को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार कर लिया है। जिनमें से चोरी करने वाले 6 आरोपी है जबकि सातवां आरोपी चोरी का माल खरीदने वाला है। पुलिस ने चोरी का समान सहित ,लोडिंग बोलेरो पिकअप भी पकड़ी है। जिसमें चोरी का पूरा सामान भरकर ले गए थे। चोरों ने एक सप्ताह तक रेकी की थी इसके बाद घटना को अंजाम दिया था।