सी एल गौर रायसेन
अटल बिहारी वाजपेई सुशासन संस्थान भोपाल से संचालित मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र जो आज पूरा प्रदेश में घर-घर पहुंच कर सरकार और जनता के बीच सेतु का कार्य कर रहे इनका कार्यकाल नजदीक आ चुका है इस कार्यकाल को आगे बढ़ाने और स्थाई करने को लेकर आज जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी एवं कलेक्टर को ज्ञापन दिया जिला अध्यक्ष भाजपा ने आश्वासन दिया कि में प्रदेश अध्यक्ष जी के समक्ष आपकी बात रखूंगा जन सेवा मित्र निश्चित रूप से जमीन स्तर पर कार्य करते और उनका कार्यकाल बरकरार रखा जाए। हालांकि जन सेवा मित्रों की नियुक्ति पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई थी जो कि पूरे प्रदेश में 9000 से अधिक है, उन्होंने जन सेवा मित्रों को स्थाई करने और उनके भविष्य की चिंता को समाप्त करने की बात कही थी लेकिन अब वर्तमान में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव वह जन सेवा मित्रों के भविष्य के बारे में क्या सोचते हैं यह उनका सताई जा रही है इसी चिंता को समाप्त करने के लिए मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र पूरे प्रदेश में स्थानीय विधायक को मंत्रियों को ज्ञापन सौंप रहे हैं कि उनके भविष्य की
चिंता की जाए और उनका स्थाई किया जाए ताकि मध्य प्रदेश बेरोजगार प्रदेश के नाम से न जाना जाए। जनसेवा मित्रों का कार्य जमीनी स्तर पर था जिसमें लाडली बहना, मतदाताओं को जोड़ना, विकसित भारत संकल्प यात्रा में सहयोग प्रदान करना आदि योजनाएं जो केंद्र और प्रदेश से संचालित होती हैं उन योजनाओं को जमीनी स्तर पर लाने के लिए जन सेवा मित्र अपना कार्य कर रहे हैं और उन्होंने किया भी है लेकिन अब प्रदेश सरकार की बारी है कि वह जन सेवा मित्रों को स्थाई रोजगार प्रदान करें। उनके भविष्य की चिंता करें।