मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
आगामी त्योहारों को लेकर पुलिस चौकी दीवानगंज मे शांति समिति की बैठक हुई । इस बैठक में एसडीओपी मोहन सरवान सलामतपुर थाना प्रभारी दिनेश रघुवंशी दीवानगंज चौकी प्रभारी एसआई बीरबल सिंह और चौकी का समस्त स्टाफ मौजूद रहा एसडीओपी और थाना प्रभारी में अपना परिचय दिया ,ग्रामीणों से परिचय लिया एसडीओपी मोहन सरवान द्वारा कहां गया कि अगमी त्योहार सभी ग्रामीण आनंद से मनाएं बुराई एवं बदले के भाव लेकर त्योहारों को खराब ना करें सभी ग्रामवासी सद्भावना के साथ तोहार मनाए अगर कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार का उपद्रव करता है तो पुलिस चौकी के स्टाफ को फोन कर बताएं अभी आचार संहिता लगी हुई कि

क्षेत्र में 144 धारा लगी हुई है झांकी निकालते समय ज्यादा जोर से लाउडस्पीकर ना बजाए रात 10 बजे के बाद लाउडस्पीकर पर पाबंदी रहेगी झांकी पंडालू पर एक व्यक्ति परमानेंट रहना चाहिए झांकी निकालते समय किसी भी प्रकार का उपद्रव ना पहले जिस स्थान पर झांकी बैठती थी उसी स्थान पर झांकी बैठे, कोई नई जगहों पर झांकी ना बैठा बैठाए पुलिस वाले त्योहारों पर देख रेख करते रहेंगे आप लोग भी पुलिस की सहायता करते रहें अगर किसी व्यक्ति को पड़ोस या किसी भी और दूसरे कारण से कोई दिक्कत हो तो वह व्यक्ति चौकी में फोन लगाकर बता सकता है उस समस्या का भी निराकरण करेंगे बैठक में दीवानगंज, अंबाडी, नरखेड़ा ,कायमपुर,सेमरा, निनोद्, जमुनिया सरपंच सहित गांव के गढ़मान्य व्यक्ति मौजूद थे ।