Let’s travel together.

TODAY::राशिफल मंगलवार 05 सितम्बर 2023

0 53

मेष राशि- महत्वपूर्ण कार्यां को गति देने वाला समय है. शुभ कार्यां में शामिल होंगे. आर्थिक क्षेत्र में इच्छित परिणाम बनेंगे. वाणिज्यिक चर्चा के केंद्र में रहेंगे. महत्वपूर्ण कार्यां को आगे बढ़ाएंगे. रचनात्मक प्रयासों में रुचि रखेंगे. व्यक्तिगत प्रदर्शन संवरेगा. नई शुरूआत कर सकते हैं. जिम्मेदारों से मेलजोल बढ़ाएंगे. साख सम्मान में वृद्धि होगी. पेशेवरों और वरिष्ठों से भेंट होगी. अनुबंधों में सक्रियता आएगी. वाणी व्यवहार प्रभावी रहेगा. नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति होगी. वादा निभाएंगे।
वृष राशि- महत्वपूर्ण कार्यां को अपराह्न के बाद करना अधिक प्रभावशाली होगा. निवेश संबंधी प्रयासों को मजबूती मिलेगी. संबंधियों से सहज रहेंगे. आपसी रिश्तों को बेहतर बनाएंगे. जिम्मेदारी निभाने में आगे रहेंगे. कामकाज में सतर्कता बढ़ाएंगे. लेनदेन में स्पष्टता लाएंगे. दान दिखावे में आगे रहेंगे. न्यायिक विषय गति लेंगे. वैदेशिक मामलों में सतर्क रहेंगे. उधार से बचें्रे. सहजता बढ़ाएं. बजट पर नियंत्रण रखें. लेनदेन में सतर्कता बनाए रखें. लोभ प्रलोभन में नहीं आएं. धैर्य बनाए रखें.

मिथुन राशि- जरूरी विषयों को शाम से पहले कर लेने का प्रयास बनाए रखें. आर्थिक प्रयासों को आगे बढ़ाएंगे. प्रबंधन प्रशासन के कार्य सधेंगे. बड़ों से तालमेल बढ़ेगा. अनुकूलता बनी रहेगी. सकारात्मकता का लाभ उठाएंगे. भेंट के अवसर बढ़ेंगे. साहस और पराक्रम बना रहेगा. बड़ा लक्ष्य रखेंगे. शुभ प्रस्ताव मिलेंगे. वरिष्ठ जन सहयोगी होंगे. मित्रगण साहस बढ़ाएंगे. यात्रा की संभावना है. श्रेष्ठ विषयों को गति देंगे. वाणिज्यिक मामलों में संपर्क बेहतर बना रहेगा. ठगों से दूरी रखें.

कर्क राशि- सकारात्मक बदलावों उत्साहित होंगे. कार्ययोजनाओं को आगे बढ़ाएंगे. सहजता से लक्ष्य साधेंगे. अधिकारियों का समर्थन मिलेगा. चर्चाओं में बेहतर रहेंगे. जोखिम उठाने की सोच रहेगी. पद प्रतिष्ठा को बल मिलेगा. प्रयास पक्ष में होंगे. कामकाजी सफलता का प्रतिशत उूंचा रहेगा. विभिन्न मामलों में अनुकूलता रहेगी. लाभ बढ़त पर बना रहेगा. आस्था विश्वास से आगे बढ़ेंगे. शुभ सूचनाओं का आदान प्रदान रहेगा. फोकस बनाए रहेंगे. जल्दबाजी में न आएं. पैतृक कार्यं बनेंगे.

सिंह राशि- धार्मिक एवं प्रबंधकीय गतिविधियों को आगे बढ़ाएंगे. भाग्य और वरिष्ठों के समर्थन से सभी मामले बेहतर बने रहेंगे. आध्यात्मिक विषयों में रुचि रखेंगे. पेशेवर शिक्षा पर जोर रहेगा. महत्वपूर्ण कार्यां पर जोर देंगे. सहकारिता व साझेदारी में वृद्धि होगी. चहुंओर शुभता रहेगी. विनम्रता व अनुकूलता रहेगी. योजनाओं पर अमल बढ़ाएंगे. वाणिज्य व्यापार में वृद्धि होगी. प्रभावशाली परिणाम पाएंगे. आस्था और विश्वास से आगे बढ़ेंगे. दीर्घकालीन लक्ष्यों को साधने में सफलता पाएंगे.

कन्या राशि- महत्व के कार्यां की सूची बनाएं. पेशेवर तैयारियों पर बल बनाए रखें. अपराह्न से समय अधिक प्रभावशाली होगा. सगजता से आगे बढ़ते रहेंगे. अपनों के सुझावों पर ध्यान देंगे. शारीरिक संकेतों को अनदेखा न करें. स्वास्थ्य पर जोर रखेंगे. जोखिमपूर्ण प्रयासों से बचें. परिजनों का सहयोग रहेगा. खानपान में सात्विकता रखें. सेहत से समझौता न करें. अनजानों से दूरी रखें. लापरवाही से बचें. नियमों की अनदेखी से बचें. वाद विवाद बहस में न पड़ें. जिद जल्दबाजी में न आएं.

तुला राशि- कार्यक्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्यां को शाम से पहले कर लेने का प्रयास बनाए रखें. सामूहिक प्रयास बेहतर बने रहेंगे. करियर कारोबार में तेजी रखेंगे. सफलता प्रतिशत संवरेगा. अवसरों भुनाने का प्रयास बना रहेगा. प्रस्तावों को समर्थन मिलेगा. स्थायित्व को बल मिलेगा. व्यवस्था मजबूत होगी. सूझबूझ से बनाए रखेंगे. दाम्पत्य में शुभता सहजता बढ़ेगी. अपनों के साथ सुखद समय बिताएंगे. खानपान में सात्विकता रखेंगे. नेतृत्व क्षमता बल पाएगी. संबंधों का लाभ उठाएंगे. लक्ष्य साधने में सफल होंगे.

वृश्चिक राशि- उत्तरोत्तर सुधार का समय बना हुआ है. नौकरी के प्रयास फलित होंगे. कार्य व्यापार में जिम्मेदारी बढ़ाई जा सकती है. कामकाजी संबंधों में सहजता रखेंगे. करियर कारोबार में बेहतर प्रदर्शन बनाए रखेंगे. उधार के लेनदेन से बचें. मेहनत और लगन से जगह बनाए्रंगे. कार्य व्यापार में अपेक्षित सफलता संभव है. कामकाज में सतर्कता बरतेंगे. श्रमशीलता बनाए रहेंगे. नियम अनुशासन बढ़ाएंगे. सूझबूझ और सजगता से काम लेंगे. सेवाकार्य और प्रबंधन में अनुकूलता रहेगी. विनम्र रहें.

धनु राशि- अध्ययन कार्यां में रुचि बनी रहेगी. सीख सलाह बनाए रखेंगे. शै़क्षक गतिविधियां बढ़ेंगी. बड़ों का आदर सम्मान रखेंगे. व्यक्तिगत सक्रियता बढ़ेगी. सूझबूझ से कार्य करेंगे. लक्ष्य पर फोकस बनाए रहेंगे. आर्थिक मामलों में विश्वास बढ़ेगा. सजगता एवं सतर्कता बढ़ाएंगे. महत्वपूर्ण मामले पक्ष में बनेंगे. संस्कार परंपराओं में गति आएगी. प्रतिस्पर्धा में प्रभावी बने रहेंगे. युवा बेहतर प्रदर्शन करेंगे. कला कौशल संवार पाएंगे. बुद्धि और परिश्रम से सफलता पाएंगे. अनुकूलता का वातावरण रहेगा.

मकर राशि- जीवन स्तर संवार पर बना रहेगा. परिजनों और मित्रों समर्थन पाएंगे. अपनों से तालमेल बढ़ेगा. व्यक्तिगत विषयों पर फोकस बढ़ाएंगे. भावनात्मक प्रदर्शन में सहजता बनाए रहेंगे. सुख सौख्य में वृद्धि बनी रहेगी. प्रबंधन प्रशासन पक्ष बेहतर रहेगा. अनुशासन बढ़ाएंगे. पेशेवरता रखेंगे. व्यक्तिगत मामले पक्ष में बनेंगे. कार्य व्यवसाय में गति रहेगी. निजी जीवन में रुचि बढ़ेगी. घर परिवार से करीबी बढ़ेगी. भवन वाहन के मामलों में तेजी आएगी. जल्दबाजी व अहंकार से बचें.

कुंभ राशि- जरूरी चर्चाओं को शाम तक कर लेने का प्रयास रखें. कामकाज में सकारात्मकता बनाए रहेंगे. साहस पराक्रम बना रहेगा. सामूहिक गतिविधियों से जुड़ेंगे. बंधु बांधवों के साथ से उत्साहित बने रहेंगे. सामाजिकता सहकारिता बनी रहेगी. कार्य क्षेत्र में निरंतरता लाएंगे. धार्मिक आयोजनों से जुड़ेंगे. घर परिवार में आनंद रहेगा. वाणिज्यिक प्रयासों में बेहतर रहेंगे. निसंकोच आगे बढ़ते रहें. संबंधियों से करीबी रहेगी. संपर्क संवाद में रुचि लेंगे. व्यापार व्यवसाय में सफलता पाएंगे. वरिष्ठ सहयोगी होंगे.

मीन राशि- समय संवार पर बना हुआ है. जीवन में सहजता सात्विकता बनाए रखेंगे. भाईचारे को बढ़ावा मिलेगा. हर्ष आनंद से समय बिताएंगे. प्रदर्शन के अवसर बने रहेंगे. तेजी दिखाएंगे. कुल कुटुम्ब से सहज बने रहेंगे. परंपरागत व्यवसाय में तेजी रखेंगे. नैतिक मूल्यों को महत्व देंगे. श्रेष्ठ जनों का घर आगमन होगा. भव्यता और संस्कारो को बढ़ावा देंगे. धनधान्य के मामले पक्ष में रहेंगे. परिवार में सुख सौख्य बढ़े. योग्यजनों को आकर्षक प्रस्ताव मिलेंगे. संबंधियों से जुड़ाव बढ़ाएंगे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

बाड़ी नगरपरिषद का कंप्यूटर आपरेटर एक लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया     |     मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने किया रातापानी टाइगर रिजर्व का लोकार्पण     |     साइकल चलाते भोपाल से भटककर रायसेन पहुंचा दिव्यांग,पुलिस ने परिजनों को सोपा     |     विदिशा सागर मार्ग पर बंटी नगर चौराहे से अरिहंत विहार तक रेलवे ओवर ब्रिज की विदिशा को मिली सौगात     |     दसवां खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भोपाल के तीन निर्देशकों का हुआ सम्मान      |     SDM ने निरीक्षण के दौरान जेल में बंद बंदियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के दिए निर्देश     |     दो दिन बाद शहनाई 1 महीने के लिए होगी बंद कोई धार्मिक काम नहीं होंगे     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 बालमपुर घाटी के पास मिलिट्री कैंप पर यात्री बस पेड़ों से टकराई कोई जनहानि नहीं     |     सुशासन पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन     |     उदयपुरा बेगमगंज में तीन सड़क हादसे,शिक्षक सहित दो लोगों की मौत,तेरे रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई दो घायल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811