रायसेन । जिले के गैरतगंज तहसील के ग्राम भानपुर में मां जानकी का मंदिर है जिसमें हर वर्ष रंग पंचमी के दिन लगता है मेला, हजारों की संख्या में मा जानकी के दर्शन करने पहुंचते हैं श्रद्धालु और जिन भक्तों की हो जाती है मनोकामना पूरी होने पर राई नृत्य कराते है और माँ जानकी को झंडा चढ़ाते हैं ।
गैरतगंज तहसील के ग्राम भानपुर में मां जानकी का मंदिर है जिसे लोग छोटी करीला के नाम से भी जानते हैं रंग पंचमी के दिन इस मंदिर में मेला लगता है जिसमें हजारों की संख्या में भक्त मां जानकी के दर्शन करने पहुंचते हैं वहीं जिन लोगों की मनोकामना और मुरादे पूरी हो जाती हैं वह यहां पर महिलाओं
से राई नृत्य कराते हुए मंदिर की परिक्रमा करते हैं उसके बाद मा जानकी को झंडा भेंट करते हैं।मंदिर के पुजारी ने बताया कि विगत 25 वर्षों से यह मेला लगता चला आ रहा है जिसमें हर वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती ही जा रही है और मां जानकी का आशीर्वाद लेने लोग दूर-दूर से यहां पहुंचते हैं।
बहीं नितिन श्रीवास्तव ने बताया कि मां जानकी के मंदिर में जिस भक्त की जो भी मुराद पूरी हो जाती है उसकी खुशी में लोग यहां राई निर्त्य करते है इस राई नृत्य को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग दूर-दूर से आज रंग पंचमी के दिन यहां पहुंचते हैं।बहीं कोरोना काल के लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर करीला मेला शुरू हुआ है जिसमें हजारों की संख्या में भक्त इस मंदिर में पहुंच रहे हैं वैसे इस मंदिर को छोटी करीला के नाम से भी जाना जाता है।