Let’s travel together.

धरसीवां की पंचायत टेमरी में जल जीवन मिशन जागरूकता रैली आयोजित

0 363

सुरेन्द्र जैन धरसीवां

शुक्रवार को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के अंतर्गत धरसीवां विकासखण्ड के ग्राम पंचायत टेमरी में जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जल सुरक्षा एवं संरक्षण के उद्देश्य से जल जीवन मिशन टीम के द्वारा रैली का आयोजन किया गया। रैली में महिला समूह, जल समिति, ग्राम प्रतिनिधियों, शाला के शिक्षकों-विद्यार्थियों सहित ग्राम वासियों को पानी की गुणवत्ता का परीक्षण, घरेलू नल कनेक्शन की जानकारी, एफ.टी.के की एण्ट्री, पानी का बचाव, स्वच्छ पानी का उपयोग करने सहित अन्य जानकारियां प्रदान की गई। लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से ग्राम में भ्रमण कर रैली के तहत घर-घर जाकर उनसे सम्पर्क कर स्वच्छता एवं जल संरक्षण हेतू जागरूक किया गया।

जल जीवन मिशन के तहत आई.एस.ए गतिविधियों के लिए धरसीवां विकास खण्ड में एन.जी.ओ नियुक्त किया गया हैं। गांव में पांच महिलाओं की टीम निर्धारित की गई हैं, जिन्हें हैण्डपम्प के पानी की गुणवत्ता का परिक्षण करना एवं उसकी ऑनलाईन एण्ट्री की ट्रेनिंग भी प्रदान की गई है। एन.जी.ओ द्वारा ग्राम में घरेलू नल कनेक्शन का सर्वे किया जा रहा है।
इस जन जागरूकता रैली में जल जीवन मिशन की टीम के साथ सरपंच श्रीमति पद्मिनी यादव, ग्राम सचिव प्रभारानी मसीह, प्रधान पाठिका कविता मण्डल, टेक्नीशियन गंगाधर बांधे, आगंनवाड़ी कार्यकर्ता एवं मितानिन, स्कूल के विद्यार्थी सहित ग्रामवासियों ने अपनी भागीदारी प्रदान की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

स्वास्थ्य राज्यमंत्री  जनकल्याण शिविर में हुए शामिल     |     निःशुल्क नेत्र शिविर के आयोजन में 540 नेत्र रोगियों का हुआ परीक्षण     |     रायसेन की रामलीला :: श्री राम सीता विवाह प्रसंग की अति सुंदर प्रस्तुति     |     सलामतपुर चौराहे के पास बस और आयशर की आमने-सामने भिड़ंत, 9 यात्री लोग घायल विदिशा रेफर     |     दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का हुआ रंगारंग समापन,जानी मानी हस्तियों ने शिरकत कर इस सेमिनार को बनाया ऐतिहासिक     |     रोज निकल रही ओवरलोड भूसे से भरी ट्रालियां,पुलिस सिर्फ छोटे वाहनो की चेकिंग में मस्त,राहगीर हो रहे है परेशान     |     मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर का आयोजन     |     इमरजेंसी एंबुलेंस 18 दिन से बेंटीलेटर पर ,सांची से मंगाना पड़ती हे एम्बुलेम्स     |     जनकल्याण अभियान के तहत शिविर का आयोजन, 38 आवेदन प्राप्त      |     पूर्व मंत्री रामपाल सिंह ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल, मानवीयता की मिसाल पेश की     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811