हेमेन्द्रनाथ तिवारी उज्जैन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 100 एपिसोड जिले के सभी जनपद पंचायतों एवं नगरपालिका में मन की बात कार्यक्रम सुना।
मध्य प्रदेश शासन के वित्त, वाणिज्यिक कर,योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी तथा उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा और सांसद और भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वी.डी. शर्मा ने भैरवगढ़ क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 100वे एपिसोड के प्रसारण कार्यक्रम में शामिल होकर उसे सुना।
इस दौरान विधायक पारस जैन, सांसद प्रो. चिंतामणि मालवीय, विशाल राजोरिया सोनू गेहलोत, व बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद थे।
अतिथियों द्वारा मां सरस्वती और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण किया इसके पश्चात सभी ने प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सुना।
कार्यक्रम के पश्चात शहर के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले गणमान्य नागरिक, सफाई कर्मी कथा वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान शॉल और श्रीफल भेंट कर किया गया।
इस बार “मन की बात,मिलेट्स के साथ” की थीम के अनुसार अतिथियों द्वारा पौष्टिक बाजरे की खिचड़ी का स्वल्पाहार किया गया तथा खिचड़ी का वितरण स्थानीय नागरिकों में भी किया गया।