Let’s travel together.

फायर संसाधनों की अनदेखी बन सकती है बड़ी दुर्घटना का कारण

0 63

 

रामभरोस विश्वकर्मा, मंडीदीप रायसेन

मण्डीदीप नगर पालिका क्षेत्र में बने कई मंजिला संकरे भवन,होटल,लाज,और बड़े बड़े भवनों में अग्नि सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतेजाम नही हैं पिछले कई सालों में हुई दुर्घटनाओं से सीख लेकर प्रशासन ने नियमों में बदलाब बदलाब कर अग्नि सुरक्षा के लिए फायर ऑडिट जरूरी कर दिया हैं नियमानुसार प्रत्येक संस्था को बहुमंजिला भवनों, अस्पताल, होटल, लाज, स्कूल, धर्मशाला और ऐसी जगह जहां लोगो को आग से सुरक्षा का सवाल खड़ा होता है उन्हें फायर इक्विपमेंट,फायर संयंत्र,और फायर ऑडिट प्रत्येक वर्ष सुनिश्चित करना हैं पिछले एक साल में आगजनी की कई ऐसी घटनाएं प्रदेश में हुई हैं जिनमे लोगो ने अपनी जान गवाई हैं । जिनमें हमीदिया हॉस्पिटल के शिशु विभाग में लगी आग हो,या जबलपुर के अस्पताल में लगी आग हो या इंदौर के होटल में आग लगने की घटना हो इन सबको ध्यान में रखते हुए नियमो में शासन ने बदलाब कर फायर ऑडिट अनिवार्य तो कर दिया हैं लेकिन निगम,पालिकाओं के पास इस काम के लिए प्रशिक्षित अमला ही नही हैं मण्डीदीप नगर पालिका क्षेत्र में करीब एक दर्जन से ज्यादा होटल,अस्पताल और बहुमंजिला भवन हैं जिनमे से कई भवनों और होटलों में फायर सेफ्टी के लिए कोई सुविधा नही हैं ऐसे में अगर इन भवनों में आग की कोई घटना होती हैं तो फायर एग्जिट और फायर संयन्त्र का न होना से बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण देना होगा । इस संबंध में जब नगर पालिका अधिकारियों से बात की गई तो उनका कहना है कि फायर ऑडिट होटल,अस्पताल,और बहुमंजिला इमारतों का स्वयं मालिक संचालक या संस्था को फायर कंसल्टेंट से करा कर रिपोर्ट नगर पालिका को देना हैं लेकिन किसी के द्वारा ये कार्य नही किया जा रहा हैं इसकी विधिबत जांच कर सभी को निर्देशित किया जाएगा कि सभी संस्था,बहुमंजिला भवन, और होटल, लॉज संचालित करने बाले अपना फायर ऑडिट होना सुनिश्चित करें अन्यथा वैधानिक कार्यवाही की जाएगी । अब देखने बाली बात यह हैं कि कितने समय मे लोगो की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका इस महत्वपूर्ण विषय को गम्भीरता पूर्वक पूरा करती हैं या हमेशा कि तरह कागजो में ही कार्यवाही पूर्ण हो जाएगी या धरातल पर भी कुछ होगा यह बड़ा सवाल खड़ा होता हैं ।

इनका कहना है

हमारे द्वारा समाचार पत्रों में विज्ञप्ति के माध्यम से समस्त संस्थानों को सूचित किया जा रहा हैं कि वह अपना वार्षिक फायर ऑडिट होना सुनिश्चित करें । तय समयसीमा में अगर कार्य पूर्ण कर रिपोर्ट पालिका कार्यालय को प्राप्त नही होती हैं तो नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी ।

सुधीर उपाध्याय मुख्य नगरपालिका अधिकारी मण्डीदीप

Leave A Reply

Your email address will not be published.

दीवानगंज पुलिस और ग्रामीणों द्वारा रेडियम पट्टी ट्रालियों पर लगाई गई     |     जान जोखिम में डाल रेल की पटरिया पार कर लाते हे पीने के लिए पानी     |     डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने पेश की मानवता की मिशाल     |     नहीं थम रहा सडको पर वाटर प्लांट कंपनी का गढ्ढे खोदने का कार्य,हो सकती बडी दुर्घटना     |     खबर का असर::नगर परिषद अध्यक्ष ने जलवाये नगर में अलाव     |     सहारा के रसूख के आगे भारत सरकार व उसकी सरकारी जांच एजेंसी फैल     |     अतिथि विद्वान महासंघ की अपील,विधानसभा में विद्वानों के स्थाईत्व पर हो निर्णय     |     प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर पूर्व मंत्री एवं दमोह विधायक जयंत मलैया ने पत्रकार वार्ता में बताए असरदार फैसले     |     नगर एवं ग्राम रक्षा समिति सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न     |     3: 50 किलोमीटर दीवानगंज की सड़क पर ठेकेदार ने डामरीकरण का कार्य किया चालू     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811