Let’s travel together.

शराब माफिया की मनमानी से प्रिंट रेट से अधिक दाम पर बिक रही विधानसभा मुख्यालय पर शराब

0 208

जानकारी के बाद भी अधिकारी नही कर रहे कार्यवाही
शराब दुकान संचालक को आबकारी अधिकारियों का मिल रहा संरक्षण

 देवेश पाण्डेय सिलवानी रायसेन

सिलवानी से निकले स्टेट हाईवे 44 पर बजरंग चौराहा स्थित हनुमान मंदिर से चंद्र कदमो की दूरी पर स्थित देशी विदेशी शराब दुकान संचालक की मनमानी लगातार जारी है। लेकिन प्रशासन के द्वारा मनमानी पर लगाम ना लगाने से शराब दुकान संचालक के होंसले ना केवल बुलंद हो रहे है बल्कि संचालक के द्वारा खुले आम प्रिटं रेट से अधिक कीमत पर शराब का विक्रय किया जाना बताया जा रहा है।
विधानसभा मुख्यालय से निकले स्टेट हाईवे 44 के मुख्य मार्ग पर देशी विदेशी शराब की दुकान संचालित की जा रही है। यह नियम विरुद्व संचालित किया जाना बताया जा रहा है। प्रदेश सरकार की आबकारी नीति के तहत धार्मिक स्थल के समीप शराब की दुकान नही खोली जा सकती है। धार्मिक स्थल से एक सौ मीटर दूर ही शराब की दुकान खाली जा सकती है।लेकिन सिलवानी नगर में प्रदेश की भाजपा सरकार की आबकारी नीति की खुले आम धज्जियां उड़ाई जा रही है। आबकारी अधिकारियों के संरक्षण में शराब दुकान संचालक के द्वारा धार्मिक स्थल से चंद्र कदमो की दूरी पर ही दुकान का संचालन किया जा रहा है। लेकिन प्रशासन के अधिकारी जानते हुए भी कार्रवाही नही कर रहे है। जिससे अधिकारियो ंकी शराब ठेकेदार से संलिप्ता उजागर हो रही हैं। नगर में शराब दुकान पर मनमानी कीमत वसूली का खेल चल रहा है लेकिन आबकारी विभाग के अधिकारी आंखे मूंदे बैठे हुए हैं। शराब की प्रत्येक बोतल पर दुकान के सेल्समैन 10 रुपए से 20 रुपए तक ज्यादा वसूल रहे हैं। इस तरह की वसूली से कई बार विवाद की स्थितियां भी बनती हैं।
शराब की दुकान पर रेट लिस्ट चस्पा नही:-
आबकारी विभाग से अधिकृत शराब की दुकानों पर नियमानुसार शराब की कीमत की सूची का बोर्ड दुकान के बाहर चस्पा करना अनिवार्य होता है। लेकिन अधिकारियों से संरक्षित ठेकेदार के द्वारा ना तो रेट लिस्ट को चस्पा किया गया है और ना ही विक्रय की जाने वाली शराब का बिल ही दिया जा रहा है। जबकि प्रषासन के स्पष्ट निर्देश है कि ग्राहको को विक्रय की जाने वाली शराब का तत्काल ही बिल दिया जावे। लेकिन सरंक्षण के चलते शराब ठेेकेदार ना तो प्रिंट रेट पर शराब का विक्रय कर रहा है और ना ही बिल दिया जा रहा है। फिर भी विभाग की ओर से कार्रवाही नही की जा रही हैं। यहां यह कहना अतिष्योक्ति पूर्ण नही होगा कि आबकारी विभाग के अधिकारियों के संरक्षण में ही शराब ठेकेदार के द्वारा आबकारी नीति की खुले आम धज्जियो उड़ाई जा रही है। और प्रशासन उड़ रही धज्जियो को नजर अंदाज कर रहा है। अब देखने वाली बात यह होगी कि आबकारी विभाग उक्त शराब दुकान के खिलाफ कार्रवाही करता है या सरंक्षण लगातार जारी रहता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

15 दिन से अंधेरे में ग्राम पठा पौड़ी, बिजली-पानी को लेकर तहसील कार्यालय पर सैकड़ों ग्रामीणों का धरना     |     साईंखेड़ा में विराट 11 कुंडीय यज्ञ और रामकथा में गूंजा राम–भरत प्रेम का संदेश     |     फसल में पानी देते समय करंट लगने से किसान की मौत , डियूटी डॉ. सेन ने पोस्टमार्टम से किया इंकार      |     पत्रकार सामाजिक सरोकारों से जुड़ कर सकारात्मक पत्रकारिता के माध्यम से समाज को नई दिशा दिखाने का काम करें – विधानसभाध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी     |     माही पंचक्रोशी पदयात्रा का भोपावर मे हुआ भव्य स्वागत     |     तहसीलदार ने समीक्षा बैठक की, ली प्रगति की जानकारी     |     दो फरवरी को आयोजित होगा सांसद खेल महोत्सव का लोकसभा स्तरीय फाइनल और समापन समारोह     |     बिजली कंपनी  ने बिल बकाया होने पर उपभोक्ताओं के दो दिन में 40 बिजली कनेक्शन काटे     |     फैक्ट्री चौराहा पर भूसे से भरे ट्रक का त्रिपाल फटा, मचीअफरा-तफरी      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत  शिविर आयोजित,126 आवेदनों में से 110 का हुआ त्वरित समाधान     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811