Let’s travel together.

आठ स्थानों पर निगरानी के लगे उपकरण सिर्फ दो स्थानों पर प्रदूषण का डेटा ही मिल रहा आनलाइन

25

इंदौर। शहर में प्रदूषण तत्वों की निगरानी के लिए आठ स्थानों पर उपकरण लगे हुए है लेकिन हकीकत यह है कि मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड इंदौर स्थित कार्यालय व सेंट्रल पाल्युशन कंट्रोल बोर्ड के पास आनलाइन सिर्फ दो स्थानों पर लगे उपकरणों के डेटा ही पहुंच रहे है। करीब एक माह पहले रीजनल पार्क में लगा प्रदूषण मापने का उपकरण का तार शार्ट सर्किट के कारण जल गई थी। इस वजह से यह उपकरण विगत एक माह से बंद है।

मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व नगर निगम के अफसर इसका सुधार कर इसे अभी तक चालू नहीं कर पाए है। पोलोग्राउंड पर लगे उपकरण से रियल टाइम पाल्युशन का डेटा तो डिस्पले हो रहा है लेकिन इस उपकरण का डेटा सीपीसीबी व इंदौर स्थित प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के आफिस तक नहीं पहुंच रहा हैं। इसके अलावा करीब एक माह पहले शहर में क्लीन एयर केटेलिस्ट प्रोग्राम के तहत शहर में तीन स्थानों पर प्रदूषण नापने के उपकरण लगाए गए लेकिन इनका डेटा अभी तक प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को नहीं मिल पा रहा है। इस तरह शहर में आठ प्रदूषण नापने के उपकरण लगे होने के बावजूद प्रदूषण की निगरानी अलग-अलग स्तर पर ही हो पा रही है। शहर के वायु प्रदूषण की निगरानी की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए निगम द्वारा शहर में दो अन्य स्थानों पर भी प्रदूषण नापने के उपकरण लगाने की तैयारी की जा रही है।

एक माह में क्लीन एयर केटलिस्ट के उपकरणों का डेटा मिल पाएगा प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड को क्लीन एयर केटेलिस्ट प्रोग्राम के तहत तीन स्थानों पर नियमित प्रदूषण मानीटरिंग के लिए उपकरण लगे हुए है। इन उपकरणों में फिलहाल पीएम 2.5, ब्लैक कार्बन व कार्बन माोनो आक्साइड की जांच ही हो रही है। इन उपकरणों में पूर्व में पीएम 10 का फिल्टर लगाकर एयर क्वालिटी इंडेक्स तैयार करने की योजना बनी लेकिन इसके लिए इन उपकरणों को लगाने वाली एजेंसी की अनुमति लेने पर ही यह संभव हो पाएगा। इन तीनों स्थानों पर का डेटा अभी क्लीन एयर केटेलिस्ट के सर्वर पर लेने की तैयारी की जा रही है। इसमें करीब एक माह का समय लगेगा।

इसके पश्चात यह संभव है कि मप्र प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड इन तीनों स्थानों के डेटा का उपयोग कर सकेगा। क्लीन एयर केटेलिस्ट प्रोग्राम के तहत अन्य दो स्थानों पर गर्मियों व सर्दियों में प्रदूषण के कारकों को जाने के लिए सोर्स अप्रोशन मानीटरिंग सिस्टम भी लगाए गए है। इनमें बिजलपुर स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विघालय इमारत पर लगे उपकरण क्षेण रहवासी, कृषि क्षेत्र के प्रदूषण का आंकलन व सांवेर रोड स्थित फायर बिग्रेड कार्यालय की इमारत पर औद्योगिक क्षेत्र के प्रदूषण के कारकों की जानने के लिए उपकरण लगाए गए है।

शहर में यहां लगे प्रदूषण नापने के उपकरण

सांवेर रोड (इंडो जर्मन टूल कार्यालय): मैन्युअल डेटा एकत्रीकरण

रीगल (डीआइजी कार्यालय): आनलाइन डेटा एकत्रीकरण

स्कीम नंबर 78 (फाइन आर्ट कालेज): आनलाइन डेटा एकत्रीकरण

पोलो ग्राउंड (जिला उद्योग व व्यापार केंद्र ): डिस्प्ले हो रहा लेकिन डेटा नहीं मिल रहा।

तकनीकी खामी के कारण बंद उपकरण

राजीव गांधी चौराहा (रीजनल पार्क ): आनलाइन डेटा एकत्रीकरण

क्लीन एयर केटलिस्ट प्रोग्राम के तहत यहां लगे उपकरण

मूसाखेड़ी- नर्मदा प्रोजेक्ट कार्यालय की इमारत (वर्ग- स्लम क्षेत्र)

बिचौली हप्सी- शासकीय हाई स्कूल की इमारत (वर्ग- ग्रामीण क्षेत्र)

कलेक्टर चौराहा-मालव कन्या उच्चतर माध्यमिक विघालय इमारत (वर्ग- रहवासी व व्यवसायिक क्षेत्र )

दो नए स्थानों पर लगाए जाएंगे प्रदूषण मापने के यंत्र

रीजल पार्क में प्रदूषण नापने के लिए लगा उपकरण तकनीकी खामी के कारण बंद पड़ा है। जल्द से जल्द इसका सुधार कार्य करवाया जाएगा संबंधित एजेंसी को पत्र लिखा है। शहर में अन्य दो स्थानों पर भी प्रदूषण नापने के उपकरण लगाने की निगम की योजना है। टेंडर जारी कर इसके लगाने का काम जल्द शुरु करेंगे।

– सिद्धार्थ जैन, अपर आयुक्त नगर निगम

सभी उपकरणों के डेटा का एक स्थान पर एकत्रीकरण का कर रहे प्रयास

रीगल व विजय नगर चौराहे पर लगे प्रदूषण नापने के यंत्राें अभी आनलाइन डेटा मिलता है। इसके अलावा सांवेर रोड व स्कीम नंबर 78 स्थित प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के कार्यालय पर लगे उपकरण से मैन्युअली डेटा एकत्र किया जाता हैं। क्लीन एयर केटलिस्ट कार्यक्रम के तहत शहर में जहां उपकरण लगे है, उनका डेटा अभी हमें नहीं मिल रहा है। हमारा प्रयास है कि उनका डेटा भी हमें मिल सके। शहर में कुल कितने उपकरण लगना चाहिए यह तय नहीं है। देश की क्षमता बढ़ने के साथ अब शहरों में उपकरणों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है।

– एसएन द्विवेदी, रीजनल आफिसर मप्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

जिला न्यायालय सहित तहसील न्यायालयों में 14 दिसम्बर को लगेगी नेशनल लोक अदालत     |     ठंड से बचाव हेतु प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था के निर्देश     |     आमजन को जागरूक करने प्रधान जिला न्यायाधीश श्री सोहाने ने प्रचार वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया     |     रायसेन के ब्लॉक में कांग्रेस की हुई बैठक, 16 दिसम्बर को करेंगे विधानसभा घेराव     |     ठंड के चलते स्कूलों के समय में परिवर्तन, सुबह 9 बजे के बाद ही खुलेंगे स्कूल     |     उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल से अमेरिका की जानी मानी वैज्ञानिक और कैंसर रिसर्चर डॉ. पल्लवी तिवारी ने की सौजन्य भेंट     |     पल्स पोलियो अभियान के विशेष चरण में 36 लाख 74 हज़ार बच्चों को पिलाई गयी पोलियो ड्रॉप     |     मध्यप्रदेश का लक्ष्य: सशक्त स्वास्थ्य सेवाओं से स्वस्थ और समृद्ध समाज का निर्माण -राजेन्द्र शुक्ल उप मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश     |     करोड़ों की लागत से निर्मित राधा भवन महेंद्रा कौशल अकादमी ग्रामीणों को समर्पित     |     श्रीमद भगवत गीता को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित करे सरकार पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811