हेमेन्द्रनाथ तिवारी उज्जैन
स्थानीय निवासियों को श्री महाकालेश्वर के दर्शन करने के लिए अब महाकाल मंदिर में चल रहे निर्माण कार्यों के पूर्ण होने के बाद अलग से प्रवेश दिया जाएगा।महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की हुई बैठक में उक्त निर्णय लिया है।
ज्ञात रहे कि पिछले कई वर्षों से स्थानीय निवासियों के द्वारा मांग की जा रही थी कि बाबा महाकाल के दर्शन उज्जैन नगर वासियों के लिए दुर्लभ होते जा रहे हैं,मंदिर में दर्शनार्थियों की बढ़ती भीड़ के कारण स्थानीय निवासियों को दर्शन करने मैं कई बार कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था जिससे कई लोगों ने मंदिर जाना ही बंद कर दिया था, कई नियमित दर्शनार्थियों को भी बाबा महाकाल के दर्शन करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था इसी के चलते बैठक में उक्त निर्णय लिया है कि मंदिर परिसर में निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद उज्जैन के स्थानीय निवासियों को प्रवेश प्रथक से दिया जाएगा जिसके लिए उज्जैन निवासियों को अपना आधार कार्ड बताने पर मंदिर के अलग द्वार से प्रवेश देंगे जिससे कि वह बाबा महाकाल के शीघ्रता से दर्शन कर सकेंगे।